उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: कोरोना पॉजिटिव 13 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 308 - Coronavirus

आगरा में मंगलवार की रात तक 13 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 295 से बढ़ कर 308 हो गया है. रोजाना कोरोना के नए मामले जिले में सामने आ रहे हैं.

agra
फाइल फोटो.

By

Published : Apr 22, 2020, 8:42 AM IST

आगरा:ताजनगरी में कोरोना संक्रमण के रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार सुबह 28 नए कोरोना पॉजिटिव आने से संक्रमितों का आंकड़ा 295 पर पहुंचा था. वहीं मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में 13 नए संक्रमित सामने आए हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 308 हो गई है.

जिले में सब्जी विक्रेता, दूधिया और केमिस्ट के बाद अब कोरोना संक्रमितों को अस्पताल पहुंचा रहा 108 एंबुलेंस का चालक भी भी कोरोना संक्रमित मिला है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कई मामले भी सामने आते रहे हैं. मंगलवार सुबह से रात तक की बात करें तो 41 नए संक्रमित मामले मिले हैं.

अलग-अलग मामले:

  • सूर्य नगर निवासी एक ही परिवार के माता, पिता और बेटा संक्रमित आए हैं. तीनों कैसे संक्रमित हुए? इस पर अभी जांच हो रही है. तीनों का कहना है कि कुछ दिन पहले एप से बुकिंग करके केक मंगाया था. आशंका है कि डिलिवरी बॉय संक्रमित हो.
  • कन्नौज निवासी इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन और उसका साथी चालक भी पहले निगेटिव आए, लेकिन अब कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों सीएमओ कार्यालय में ही एक कमरे में रह रहे हैं.
  • फव्वारा दवा बाजार में एसोसिएशन के पदाधिकारी की दुकान पर कार्यरत आवास विकास कॉलोनी निवासी कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि होने पर अन्य आठ कर्मचारियों के सैंपल लिए गए, जिसमें जीवनी मंडी निवासी 26 वर्षीय कर्मचारी और लश्करपुर (कमला नगर) निवासी 25 वर्षीय कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं.
  • रेलवे लाइन, टूंडला के एसएन मेडिकल कॉलेज में ही भर्ती 39 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव आया है. इसके साथ ही दो गुर्दा रोगी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
  • एसएन मेडिकल कॉलेज की एक महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव थी. महिला की 12 वर्षीय बेटी, छह वर्षीय बेटी और 10 वर्षीय बेटा भी अब कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
  • रकाबगंज क्षेत्र के नामनेर स्थित एसआर हॉस्पिटल में भर्ती रही खेरागढ़ निवासी प्रसूता का पति, सास और बहनोई कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसी हॉस्पिटल का एक वार्ड बॉय भी पॉजिटिव है.

जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह की ओर से मंगलवार रात बढ़े हुए संक्रमित मरीजों की सूची जारी की गई, जिसमें जमातियों की संख्या 104 हो गई है. पारस हॉस्पिटल के संक्रमित 90 हो गए हैं. ऐसे में आगरा में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा तेजी से बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details