उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः पुलिस को चकमा देकर 10 किलोमीटर दूर शराब खरीदने पहुंचे लोग, दुकानें न खुलने से लौटे मायूश - लॉकडाउन अपडेट

यूपी के आगरा जनपद में सोमवार को जिला प्रशासन की अनुमति न मिलने के कारण शराब की दुकानें नहीं खोली जा सकीं. वहीं कुछ लोग पुलिस को चकमा देकर 10 किमी दूर शराब की दूकानों पर पहुंचे, लेकिन दुकान नहीं खुलने से मायूस होकर वापस लौटे.

etv bharat
ईटीवी भारत की टीम ने शराब के दुकानों के बाहर परखी सोशल डिस्टेंसिंग की स्थिति

By

Published : May 5, 2020, 8:47 PM IST

Updated : May 6, 2020, 12:36 PM IST

आगराःदेश भर में कोरोना महामारी का कहर जारी है, इसके प्रकोप को रोकने के लिए 4 मई से लॉकडाउन 3.0 शुरू हो गया है. ऐसे माहौल में गृह मंत्रालय के आदेश के बाद यूपी सरकार ने प्रदेश भर के कई जिलों में 4 मई से शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी है.

इसी कड़ी में सोमवार देर रात को आगरा के जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र की 400 शराब की दुकानों को खोलने की स्वीकृति दे दी है. बताते चलें कि आगरा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण इसे रेड जोन में रखा गया है.

ईटीवी भारत की टीम ने शराब के दुकानों के बाहर परखी सोशल डिस्टेंसिंग की स्थिति

सोमवार को नहीं खुलीं शराब की दुकानें

गृह मंत्रालय के आदेश के बाद यूपी सरकार ने बीते सोमवार को प्रदेश भर में शराब की दुकानों को खोलने का आदेश जारी किए था. लेकिन आगरा जिले में शराब कोरोबारियों को जिला प्रशासन की कोई अधिसूचना जारी नहीं होने से सोमवार को पूरे दिन शराब की दुकानें बंद रहीं.

हालांकि आगरा के जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने सोमवार देर रात को ग्रामीण क्षेत्र की 400 शराब की दुकानें खोलने के लिए आदेश जारी किए. जिला प्रशासन ने शराब की दुकानों को सशर्त खोलने के आदेश जारी किए हैं, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग अहम है.

दुकानें खुलने से पहले ही ग्राहकों का लगा जमावाड़ा

आगरा जनपद में बीते सोमवार को जिला प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के कारण शराब की दुकानें नहीं खोली जा सकीं. इसके बावजूद भी ग्राहकों का सुबह से ही शराब की दुकानों पर जमावाड़ा लग गया. ईटीवी भारत की टीम ने सोमवार को शराब की दुकानों के बाहर की स्थिति को परखा. इस दौरान दुकानों पर शराब लेने पहुंचे ग्राहकों से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की. शराब लेने आए लोगों ने ईटीवी भारत को बताया कि वह सुबह 9:00 बजे से दुकानें खुलने का इंतजार कर रहे हैं. बातचीत के दौरान कुछ ग्राहकों ने बताया कि वह 10-12 किमी. दूर से शराब लेने आए हैं. वहीं दुकान नहीं खुलने पर मायूस दिखे लोग.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाईं धज्जियां

बीते सोमवार को ईटीवी भारत की टीम ने शराब की दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की हकीकत जानी. इस दौरान शराब की दुकानों के बाहर लोग सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाते दिखे. शराब की दुकानों पर दुकान खुलने का इंतजार कर रहे लोगों में, कोरोना महामारी का जरा भी खौफ नहीं दिखा. इतना ही नहीं कुछ लोग तो पुलिस को चकमा देकर आगरा शहर से 10-15 किलोमीटर दूर शराब की दुकान पर आ पहुंचे.

शराब कोरोबारियों को जिला प्रशासन ने जारी किए दिशा-निर्देश

  • आगरा नगर निगम क्षेत्र के सभी 100 वार्ड और हॉटस्पॉट क्षेत्र में कोई भी शराब की दुकान नहीं खुलेगी.
  • जिले की ग्रामीण क्षेत्र में शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी.
  • शराब की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे.
  • एक दुकान के बाहर 5 से ज्यादा ग्राहकों की भीड़ नहीं होगी.
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए 2 ग्राहकों के बीच 2 गज की दूरी रखनी होगी.
  • शराब खरीदने वाले हर ग्राहक को मास्क लगाना होगा.
  • सार्वजनिक स्थानों पर शराब कोई भी नहीं पियेगा.
Last Updated : May 6, 2020, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details