आगरा: ताजनगरी में विश्व वन्यजीव सप्ताह के तहत शुक्रवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. कार्यशाला फाउंड्रीनगर स्थिति जगदंबा डिग्री कॉलेज में होगी. जिसमें उत्तर प्रदेश व राजस्थान के वन्यजीव विशेषज्ञ जुटेंगे. यह जानकारी बायोडायवर्सिटी रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष व कार्यशाला संयोजक पक्षी विशेषज्ञ डॉ. केपी सिंह ने दी है.
बता दें कि, बायोडायवर्सिटी रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसाइटी की ओर से विश्व वन्यजीव सप्ताह में एक अंतरराज्यीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया, लाइफलाइन नेचर सोसाइटी, राजस्थान विश्वविद्यालय, आगरा विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों के साथ-साथ विभिन्न विश्वविद्यालयों के शोधार्थी वेटलैंड, पर्यावरण व वन्यजीवों पर शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे.