आगरा : जिले के थाना कागारोल क्षेत्र के बीसलपुर गांव में एक 11 फुट लंबा अजगर दिखाई देने पर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने वाइल्ड लाइफ एसओएस के हेल्पलाइन नंबर पर दी. सूचना पर वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम गांव में पहुंची और 11 फुट लंबे अजगर को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई.
दरअसल, घटना कागारोल के बीसलपुर गांव की है. गांव के पास झाड़ियों में ग्रामीणों ने एक विशालकाय अजगर को देखा. आनन-फानन में ग्रामीणों ने वाइल्ड लाइफ एसओएस के 24 घंटे बचाव हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दी. सूचना पर वन्य जीव संरक्षण संस्था की रैपिड रिस्पांस यूनिट से तीन सदस्य बचाव दल मौके पर पहुंचे. टीम ने सांप को देखने पर इसकी पुष्टि 11 फुट लंबे इंडियन रॉक पायथन (अजगर) के रूप में की. टीम ने सावधानीपूर्वक अजगर का रेस्क्यू करते हुए पकड़ा और उसे अपने साथ ले गई. रेस्क्यू करने वाली टीम अजगर को कुछ घंटों के लिए चिकित्सीय निगरानी में रखने के बाद वापस जंगल में छोड़ दिया.