आगराः बाह थाना क्षेत्र के होलीपुरा गांव में जंगली जानवर लकड़बग्घा की ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है. जंगली जानवर ने पिता पुत्र पर हमला कर दिया. बुधवार देर शाम हुए हमले में दोनों बाल-बाल बच गये. लेकिन इलाके में जंगली जानवरों का डर ऐसा हो गया है कि शाम होते ही लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है. ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी वन विभाग को दी है और जंगली जानवर को पकड़ने की मांग की है.
ग्रामीण इलाके में जंगली जानवरों की आहट, पिता-पुत्र पर लकड़बग्घे का हमला
आगरा के बाह थाना क्षेत्र में जंगली जानवर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी खाने की तलाश में पहुंच रहे हैं. ताजा मामला होलीपुरा गांव का है. जहां एक घर के सामने पिता-पुत्र पर लकड़बग्घे ने हमला बोल दिया. हालांकि गनीमत रही कि दोनों समय रहते घर के अंदर चले गए. जिससे बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया.
ग्रामीण इलाकों में पहुंचा जंगली जानवर
जानकारी के अनुसार बाह क्षेत्र के यमुना नदी बीहड़ किनारे बसे होलीपुरा गांव में बुधवार देर शाम को जंगली जानवर लकड़बग्घा पहुंच गया. बताया गया है कि गांव के निवासी करुणेश पांडे और उनका बेटा हर्षित अपने घर के सामने बैठे थे. इसी दौरान खतरनाक जानवर लकडबग्घा ने बाप और बेटे पर हमला कर दिया. आनन-फानन में जानवर को देख दोनों अपने घर की ओर भागे, जिससे उनकी जान बच सकी. हालांकि इस दौरान घर के सामने बैठे कुत्ते पर लकड़बग्घे ने हमला कर घायल कर दिया.
ग्रामीणों के शोर मचाने पर भागा जंगली जानवर
घरवालों के शोर मचाने पर ग्रामीण में मौके पर इकट्ठा हो गये. जिसके बाद ग्रामीणों ने लकड़बग्घे को बीहड़ की ओर खदेड़ दिया. गांव तक जंगली जानवर पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है. ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को जानवर की दस्तक के बारे में अवगत कराया है और पकड़ने की मांग की है.