उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जंगली जानवर ने बच्चों पर किया हमला, ग्रामीणों में दहशत

आगरा के थाना बासौनी क्षेत्र में एक जंगली जानवर ने तीन बच्चों पर हमला कर दिया. इसमें से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे सीएचसी ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर भेज दिया. जंगली जानवरों के हमले से ग्रामीणों में दहशत है.

By

Published : Feb 2, 2021, 3:30 PM IST

बच्चा घायल.
बच्चा घायल.

आगरा:थाना बासौनी क्षेत्र में घर के पास खेल रहे तीन बच्चों पर एक जंगली जानवर ने हमला कर दिया. इसमें से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने उसको जंगल की तरफ भगाया. वहीं, बच्चे को परिजनों ने सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत में हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया.

जंगली जानवर ने किया बच्चों पर हमला

थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत गांव बाघराजपुरा गांव निवासी प्रियांशु (6) पुत्र बंटू, अंकुश (8) पुत्र संजू, अंकित (6) पुत्र संजू मंगलवार को सुबह अपने घर के पीछे खेल रहे थे. तभी जंगली जानवर ने हमला कर दिया. जंगली जानवर के हमले से प्रियांशु गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, दो अन्य बच्चों भाग गए. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर आ गए. ग्रामीणों ने जंगली जानवर से प्रियांशु को बमुश्किल छुटाया. इसके बाद ग्रामीणों ने उसको चंबल के बीहड़ में खदेड़ा. आनन-फानन में बच्चे को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह ले गए. यहां चिकित्सकों ने बच्चे का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया.

पढ़ें:तेंदुआ का वीडियो वायरल होने से ग्रामीणों में दहशत

जंगली जानवर के हमले से ग्रामीणों में दहशत

लगातार जंगली जानवर के हमले से चंबल क्षेत्र के किनारे बसे गांवों में दहशत है. चंबल क्षेत्र में जंगली जानवर ग्रामीणों पर हमला कर रहे हैं. पूर्व में भी चंबल क्षेत्र के कई गांव में जंगली जानवर ग्रामीणों पर हमला कर चुके हैं. चंबल सेंचुरी बाह रेंजर आरके सिंह राठौर ने बताया कि मौके पर वन विभाग की टीम जांच के लिए भेजी गई है. टीम जांच कर रही है. आखिर हमला करने वाला जानवर किस प्रजाति का है. चंबल के बीहड़ किनारे बसे गांवों में अनाउंसमेंट कर ग्रामीणों को सचेत किया जा रहा है कि अकेले जंगल में न जाएं. साथ ही बच्चों और पशुओं को भी सुरक्षित रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details