आगरा:जिले के बल्केश्वर क्षेत्र के अंतर्गत गिरीश विहार कॉलोनी में पत्नी द्वारा अपने पति पर देवरानी और देवर की मदद से तंत्र क्रिया कराने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि पत्नी तंत्र क्रिया के नाम पर पति को यातनाएं दे रही थी. मामले की जानकारी पड़ोसियों को हुई तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देवरानी और देवर को हिरासत में ले लिया है.
आगरा: पति पर तंत्र क्रिया करा रही थी पत्नी, पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस - wife was doing tantra action on husband
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पति पर तंत्र विद्या कराने का मामला सामने आया है. देवर और देवरानी के साथ मिलकर पत्नी अपने पति पर तंत्र क्रिया करा रही थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने देवर-देवरानी को हिरासत में ले लिया है.
चीखें सुनकर पहुंचे पड़ोसी
स्टेशनरी की दुकान करने वाले विशाल गोयल जो बल्केश्वर क्षेत्र के गिरीश विहार कॉलोनी में रहते हैं. बीती रात पड़ोसियों को घर से मंत्रोच्चारण और चीखों की आवाजें सुनाई दी. पड़ोसियों ने जब घर में झांक कर देखा तो उनके होश उड़ गए. घर में विशाल गोयल की पत्नी और अन्य परिवार वाले एक महिला के कहने पर विशाल को यातनाएं दे रहे थे. कभी उसकी जबान बाहर निकलवाकर उस पर जलता कपूर रखा जाता, तो कहीं पूरा परिवार गर्म चिमटे और अन्य चीजों से उसे पीटता. यह भयावह तंत्र क्रिया देख पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस कर रही पूछताछ
पड़ोसियों का कहना है कि सबने एक साथ विशाल के घर पर धावा बोलकर महिला की पिटाई कर दी. पड़ोसियों की पिटाई के चलते परिजनों ने महिला को अंदर कमरे में बंद कर दिया. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने महिला को निकाला और उससे पूछताछ की. पूछताछ में महिला ने अपना नाम सोनिया अग्रवाल बताया है. विशाल गोयल का कहना है कि उसके अंदर कुछ आ गया है, जिसके लिए यह पूजा की जा रही थी. फिलहाल पुलिस ने देवर-देवरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. एएसपी सौरभ दीक्षित के अनुसार मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.