उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: पत्नी ने धारदार हथियार से वार कर पति को उतारा मौत के घाट

जिले की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में बीती रात शराबी पति से परेशान एक महिला ने अपने पति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं, आनन-फानन में परिजन उसे उपचार के लिए आगरा लेकर गए, जहां उसने दम तोड़ दिया.

पति को उतारा मौत के घाट
पति को उतारा मौत के घाट

By

Published : May 14, 2022, 11:14 AM IST

आगरा:जिले की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में बीती रात शराबी पति से परेशान एक महिला ने अपने पति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं, आनन-फानन में परिजन उसे उपचार के लिए आगरा लेकर गए, जहां उसने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और आरोपी पत्नी को पकड़ने में जुट गई है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना बसई जगनेर अंतर्गत पड़ने वाले गुगावंद इलाके में शुक्रवार की रात करीब 9 बजे उक्त घटना पेश आई. बताया गया कि हर रोज की तरह ही देवेंद्र (35) पुत्र गोलेराम शराब पीकर घर लौटा था, जिसे नशे में धुत देखकर उसकी पत्नी गिरजा देवी गुस्से से आग बबूला हो गई. ऐसे में उसने पति को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया, जिससे दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया.

इसे भी पढ़ें - बुजुर्ग सास की बेहरमी से पिटाई करने वाली बहू पहुंची जेल, Video देख सिहर जाएंगे आप

इस दरम्यां पत्नी के हाथों में धारदार हथियार लग गया, जिससे उसने अपने पति पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. इस हमले में देवेंद्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद परिजनों की मदद से उसे उपचार के लिए आगरा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों की मानें तो देवेंद्र जमकर शराब पीता था, जिससे आए दिन पति-पत्नी के बीच झगड़े हुआ करती थी. शुक्रवार को भी उसने घर के कुछ बर्तन बेचकर दिए थे और जो पैसे उसे मिले थे उससे शराब पीकर घर लौटा था. यह बात पत्नी गिरिजा के सिर से ऊपर चली गई और उसने आव देखा ना ताव शराब के नशे में धुत देवेंद्र पर हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया.

वहीं, मृतक देवेंद्र के तीन बच्चे हैं, जिसमें सबसे बड़ा बेटा 11 साल, छोटा बेटा 9 साल और बेटी 7 साल की है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी की तलाश शुरू कर दी है. इधर, थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों की तहरीर पर आरोपी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details