उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः फेसबुक पर प्यार के बाद पत्नी ने प्रेमी संग की थी पति की हत्या, गिरफ्तार

यूपी के आगरा में 4 जनवरी को हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या करने के आरोप में पुलिस ने पत्नी, उसके प्रेमी और प्रेमी के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Jan 7, 2020, 8:37 PM IST

आगराः बीती चार जनवरी को बीएसएनएल कर्मचारी की पीट-पीट करने का मामला समाने आया था. मंगलवार को पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने एक अन्य युवक के साथ मिलकर की थी. पुलिस ने पत्नी, उसके प्रेमी और प्रेमी के दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पत्नी ने प्रेमी संग की थी पति की हत्या.

48 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

  • मामला थाना शाहगंज क्षेत्र पंचशील कॉलोनी का है.
  • यहां रहने वाले वीरेंद्र बीएसएनएल में जेटीओ के पद पर तैनात थे.
  • दो साल पहले वीरेंद्र की पत्नी भावना जयंत का फेसबुक पर कपिल नामक युवक से प्यार हो गया.
  • दो साल बाद भावना और कपिल ने एक-दूसरे से शादी करने का मन बनाया.
  • युवक की पत्नी, पत्नी के प्रेमी और प्रेमी के दोस्त ने वीरेंद्र को मारने की पटकथा लिख डाली.
  • 5 जनवरी को तीनों ने मिलकर युवक की हत्या कर शव को घर से दूर फेंक दिया.
  • पुलिस की जांच में पत्नी ने बताया कि रात में वीरेंद्र को फोन आया था और उसे पैसे देने के लिए निकले थे.
  • पुलिस ने मृतक युवक की मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई.
  • कड़ाई से पूछताछ में पत्नी ने बताया कि प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिल कर पति की हत्या की.
  • पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

शाहगंज क्षेत्र में एक बीएसएनएल में जेटीओ पद पर तैनात युवक की हत्या कर दी गई थी. पुलिस की टीम ने 48 घंटे में मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल दिया गया है.
-बबलू कुमार, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details