उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गला दबाकर पत्नी की हत्या, आरोपी खुद पहुंचा थाने, बोला- मैंने उसे मार दिया, कमरे से लाश उठवा लेना - अवैध संबंध में पत्नी की हत्या

आगरा में एक पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या (Agra Illicit Relation Murder) कर दी. इसके बाद खुद ही थाने पहुंच गया. अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि कमरे में पत्नी की लाश पड़ी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 10:39 PM IST

आगरा में पति ने पत्नी की हत्या कर दी.

आगरा :दयालबाग के नगला हवेली में पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद कमरे में लाश को छोड़कर बाहर से ताला लगाकर अलीगढ़ चला गया. 24 घंटे के बाद वह खुद ही न्यू आगरा थाने पहुंच गया. वहां बताया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है. कमरे में उसकी लाश पड़ी है. उसका कबूलनामा सुनकर पुलिस हैरत में पड़ गई. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. महिला के शव को बाहर निकलवाया.

शव को कमरे में छोड़ पहुंचा गांव :डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मामला दयालबाग के नगला हवेली का है. अलीगढ़ का शिशुपाल अपनी पत्नी दीपमाला के साथ किराए पर रहता था. 10 दिन पहले ही दोनों यहां पर रहने आए थे. शिशुपाल और दीपामाला के तीन बच्चे हैं. वे उसकी ससुराल में रहते हैं. पुलिस की पूछताछ में शिशुपाल ने बताया कि दीपमाला गैर शख्स के संपर्क में थी. उसे कई बार समझाया लेकिन वह नहीं मानी. सोमवार की दोपहर इसे लेकर पति और पत्नी में बहस हुई थी. दोनों में मारपीट हुई. दीपमाला को फिर से समझाया लेकिन वह उसकी बात नहीं मान रही थी. इस पर गुस्से में आकर शीशपाल ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को कमरे में छोड़कर बाहर से ताला लगाकर अपने गांव अलीगढ़ चला गया.

न्यू आगरा थाने पहुंच स्वीकार किया जुर्म :24 घंटे के बाद शिशुपाल मंगलवार की शाम करीब चार बजे न्यू आगरा थाने पहुंचा. उसने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह पत्नी की हत्या करके आया है. यह सुनकर पुलिसकर्मी हैरान रह गए. उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंच गई. डीसीपी सिटी ने बताया कि, मृतका की मां ने शिकायत की थी कि दामाद ने बेटी की हत्या कर दी है. इस पर पुलिस ने छानबीन की. शिशुपाल और दीपमाला की शादी सात साल पहले हुई थी. शिशुपाल चौकीदारी करता है, जबकि, दीपमाला एक मॉल में नौकरी करती थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें :भाजपा नेता को गोली मारने के लिए उनकी बहन और बहनोई ने दी थी सुपारी, 4 शूटर गिरफ्तार

आगरा में देर रात कान्वेंट स्कूल के गार्ड की हत्या, ये थी वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details