आगरा :दयालबाग के नगला हवेली में पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद कमरे में लाश को छोड़कर बाहर से ताला लगाकर अलीगढ़ चला गया. 24 घंटे के बाद वह खुद ही न्यू आगरा थाने पहुंच गया. वहां बताया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है. कमरे में उसकी लाश पड़ी है. उसका कबूलनामा सुनकर पुलिस हैरत में पड़ गई. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. महिला के शव को बाहर निकलवाया.
शव को कमरे में छोड़ पहुंचा गांव :डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मामला दयालबाग के नगला हवेली का है. अलीगढ़ का शिशुपाल अपनी पत्नी दीपमाला के साथ किराए पर रहता था. 10 दिन पहले ही दोनों यहां पर रहने आए थे. शिशुपाल और दीपामाला के तीन बच्चे हैं. वे उसकी ससुराल में रहते हैं. पुलिस की पूछताछ में शिशुपाल ने बताया कि दीपमाला गैर शख्स के संपर्क में थी. उसे कई बार समझाया लेकिन वह नहीं मानी. सोमवार की दोपहर इसे लेकर पति और पत्नी में बहस हुई थी. दोनों में मारपीट हुई. दीपमाला को फिर से समझाया लेकिन वह उसकी बात नहीं मान रही थी. इस पर गुस्से में आकर शीशपाल ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को कमरे में छोड़कर बाहर से ताला लगाकर अपने गांव अलीगढ़ चला गया.