फिरोजाबाद: पुलिस ने मंगलवार को एक युवक की हत्या का चौंकाने खुलासा किया है. युवक की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी (रिश्ते में देवर) और उसके दो दोस्त से करवाई थी. पुलिस ने मृतक की पत्नी और प्रेमी सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहले युवक की गला दबाया, फिर पुल से नीचे फेंक दिया. फिर हत्या को हादसा दिखाने के लिए शव को दो बार गाड़ी से कुचल दिया था.
मृतक की पत्नी ने बनाई मर्डर की योजना
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी मोहन ने खुलासा किया कि प्रमोद की पत्नी प्रियंका ने ही हत्या की योजना बनाई. योजना के मुताबिक, प्रमोद को फैक्टरी में काम लगवाने के बहाने घर से उसके पास भेजा था. इस बाबत प्रमोद पायनियर तिराहे पर मिला. इस दौरान उसे अपनी गाड़ी में बिठा लिया. कार में पहले से नीरज मिश्रा और जयवीर बैठे थे. चारों फिर कार से एक होटल पहुंचे, जहां पर चार कोल्ड ड्रिंक खरीदी. एक कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा की गोलियां मिलाकर प्रमोद को पिला दी. उसके बेहोश होने पर गमछे से गला दबा कर मार डाला. इस दौरान उसके मुंह से खून आने लगा. फिर प्रमोद को सांती पुल से नीचे फेंक दिया. इतना ही नहीं, प्रमोद की मौत की पुष्टि करने के लिए फिर दो बार उसके ऊपर कार पर भी चढ़ाई, ताकि हत्या हादसा लगे.
दोस्तों को दिया था 10-10 हजार रुपए का लालच