उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार - प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या

यूपी के आगरा में पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि युवक की पत्नी ने अपने प्रेमी ने मिलकर उसकी हत्या की थी. जिसके बाद हत्या को हादसे का रूप देने के लिए शव को हाइवे के पुल से नीचे फेंक कर सिर को कुचल दिया था.

etv bharat
हत्या की जानकारी देते एसएसपी

By

Published : Sep 17, 2020, 7:38 PM IST

आगराः सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी. जिसके बाद हत्या को हादसा दिखाने के लिए शव हाइवे पर ले जाकर पुल से नीचे फेंक दिया था. फिर पत्थर से सिर पर प्रहार किया. पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सुलझा दिया. साथ ही आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी बबलू कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस इस घटना का खुलासा किया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

मामला 12 सितंबर की देर रात का है. पुलिस को सूचना मिली थी कि हादसे में एक युवक की मौत हुई हो गई है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने छानबीन की. शव की शिनाख्त गुलाब सिंह पुत्र मवासी राम निवासी नगला सोहनलाल (सिकंदरा) के रूप में हुई थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर छानबीन शुरू की.

एसएसपी बबलू कुमार बताया कि गुलाब सिंह की शादी 14 साल पहले अनीता से हुई थी. अनीता और गुलाब सिंह के तीन बच्चे हैं.‌ इस बीच अनीता का प्रेम संबंध सनी से हो गया. जिसके बाद वह अनीता के घर के पास ही किराए के मकान में रहने लगा और एक शू कंपनी में कटिंग का काम करने लगा. जिसके बाद अनीता और उसके प्रेमी ने मिलकर गुलाब की हत्या की योजना बनाई.

योजना के तहत 12 सितंबर की देर रात करीब 1:30 बजे अनीता ने फोन करके सनी को बुलाया. योजना के तहत अनीता ने पति गुलाब सिंह के पैर पकड़ लिए और सनी ने उसका गला दबा दिया. इसके बाद जब गुलाब की मौत हो गई तो इस हत्या को हादसा दिखाने के लिए दोनों गुलाब सिंह के शव लेकर नगला सोहनलाल में निर्माणाधीन पुल पर पहुंचे और वहां से शव को नीचे फेंक दिया और फिर पत्थर से उसका सिर कुचल दिया.

पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर छानबीन की. प्रेमी और प्रेमिका के मोबाइल फोन की डिटेल खंगाली तो ब्लाइंड मर्डर केस में कड़ियां जुड़ती चली गई. जिससे मर्डर केस का पर्दाफाश हो गया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी अनीता और उसके प्रेमी सनी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details