आगरा: आगरा जिले के थाना बसोनी क्षेत्र में विगत तीन जनवरी को हुई व्यक्ति की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित उसके प्रेमी और दोस्त को भी गिरफ्तार किया है. पत्नी ने ही अपने पति की हत्या का ताना-बाना बुना था, और अपने प्रेमी और दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी. हत्या कर उसे खेत में फेंक दिया गया था.
पत्नी ने प्रेमी और दोस्त संग की थी पति की हत्या - up news
जिले के थाना बासौनी क्षेत्र के गांव लखनपुरा में एक व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. दरअसल पत्नी ने ही प्रेमी और दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या की थी. इस हत्या की गुथ्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
वहीं, मृतक के पुत्र ने थाने पर गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. परिजनों को आशंका थी कि गांव के ही लोगों से महिला के अवैध संबंध थे. लेकिन पुलिस ने मुकदमे के बाद जांच पड़ताल शुरू की तो जांच में पता चला के जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है वह निर्दोष हैं. जबकि उसके संबंध उसी के परिवार में एक व्यक्ति से थे. तफ्तीश में पता चला कि शराब पिलाने के बहाने मृतक को पहले बुलाया गया और उसके बाद घटना को अंजाम दिया गया.
पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि थाना पुलिस ने जांच कर इस हत्या का खुलासा किया है. उन्होंने पुलिस की तत्तपरता के लिए पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र और इनाम देने की घोषणा की है.