उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: प्रेमी से मिल पति की हत्याकर शव को फंदे पर लटकाया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा - पत्नी ने की पति की हत्या

यूपी के आगरा जिले में पत्नी ने पति की हत्या कर शव को फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या किए जाने की पुष्टि हो गई. उसके बाद पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Aug 27, 2020, 5:21 PM IST

आगरा:जिले में पत्नी ने अवैध संबंधों का खुलासा होने पर प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. पत्नी ने शव को फंदे पर लटकाकर उसे आत्महत्या का रूप दे दिया. सूचना पर आई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ. पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक बीती 23 अगस्त को आगरा के थाना फतेहाबाद पुलिस को अजीत सिंह निवासी धौलपुर राजस्थान ने सूचना दी कि उनके चाचा अतर सिंह की उनकी पत्नी और उसके प्रेमी ज्ञान सिंह ने हत्या कर दी है और शव को लटक कर आत्महत्या दिखाया.

जानकारी देते एसएसपी

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो कमरे का दरवाजा खुला था और अतर सिंह का शव लटका हुआ था. पुलिस ने शव को पंचनामे के लिए भेजकर जांच शुरू की. पोटमार्टम रिपोर्ट में मुंह और गर्दन दबाने के कारण मौत की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि अतर सिंह को उन लोगों के बीच अवैध संबंध की जानकारी हो गयी थी. वह लगातार झगड़ा कर रहा था. इसी कारण उन्होंने योजना बनाकर पहले अतर सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को कमरे में लटका दिया.

एसएसपी बबलू कुमार के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा होने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में इन्होंने जुर्म कबूल कर लिया है.दोनों को जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details