उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: महिला ने कराया अपने ही पति और ससुर पर मुकदमा दर्ज, जानें वजह - महिला से छेड़छाड़

यूपी के आगरा जिले में एक महिला ने अपने पति और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है कि उसका सुसर उसके साथ छेड़छाड़ करता था.

महिला ने कराया अपने ही पति और ससुर पर मुकदमा दर्ज
महिला ने कराया अपने ही पति और ससुर पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Oct 21, 2020, 8:19 AM IST

आगरा: जिले के कोतवाली थाने में तैनात एक सिपाही पर उसकी बहू ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो सिपाही ससुर और ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे वह कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रही.


आगरा जिले के थाना जगदीशपुरा के बोदला क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता के अनुसार, उसकी शादी पिछले साल जून में हुई थी. उसका ससुर कोतवाली सर्किल के एक थाने में तैनात है. वह 18 मार्च को कमरे में अकेली टीवी देख रही थी. इसी दौरान नशे में धुत ससुर टीवी देखने उसके कमरे में आया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा. पीड़िता के शोर मचाने पर कमरे में आए परिवार के अन्य सदस्यों ने मामला रफा-दफा कर दिया.

शिकायत करने पर पति ने मारा-पीटा


पीड़िता ने पति के घर लौटने पर इसकी जानकारी दी. इस पर पति और ससुराल वालों ने उसे बुरी तरह से मारा-पीटा. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. ससुराल वालों ने उसे आवास विकास कॉलोनी स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया. पीड़िता के अनुसार, 22 मार्च को वह मायके चली गई. इसके बाद से अपने मायके में रह रही है. इसी दौरान उसे पता चला कि पति ने एक युवती से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली है. इसकी जानकारी उसके सिपाही ससुर और सास को भी है. ससुर वर्दी में घर पर आकर उसे मुकदमा दर्ज नहीं कराने की धमकी देता है.

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज


वहीं पीड़िता ने जगदीशपुरा थाने में तहरीर दे दी है. थाना जगदीशपुरा इंस्पेक्टर बैजनाथ सिंह ने बताया कि 498 अ, 523, 323, 504, 354 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details