आगरा: 'द गुरमिट क्लब ऑफ आगरा' के खानपान पर आयोजित एक विशेष कार्यशाला में मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में शामिल हुईं. 70-80 दशक में मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान ने यहां अपने खानपान के बारे में बताया और राजनीति में न आने को लेकर भी अपने विचार व्यक्त किए.
- जीनत अमान ने बताया कि वह सबसे ज्यादा दाल और सलाद खाना पसंद करती हैं.
- कार्यशाला में मीडिया से रूबरू होने पर अभिनेत्री जीनत अमान ने कहा कि 70-80 का दशक अपने आप में बहुत अच्छा था.
- आज अभी का दशक भी बहुत बढ़िया है.
- जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि अभी हाल में तमाम अभिनेता और अभिनेत्री राजनीतिक पार्टियों को ज्वाइन कर रहे हैं. पॉलिटिक्स में आ रहे हैं. आप भी क्या फ्यूचर में पॉलिटिक्स में आएंगी?
- इस पर जीनत अमान ने कहा- हां, मुझे भी इस लोक सभा इलेक्शन से पहले कई जगह से ऑफर मिले थे, लेकिन मैंने इनकार कर दिया, क्योंकि पॉलिटिक्स के लिए एक मिजाज होना चाहिए.
- मेरा मिजाज पॉलिटिक्स के लिए नहीं है.
- वहीं आज के कई बॉलीवुड एक्टर्स के बारे में भी अपनी पसंद बताई.