उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - आगरा वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता

आगरा जिले के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 22 खिलाड़ियों का चयन जिला स्तर प्रतियोगिता के लिए हुआ है.

वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

By

Published : Oct 29, 2021, 9:40 AM IST

आगरा: जिले के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालिका वर्ग, सब जूनियर बालक वर्ग, जूनियर बालक वर्ग, सीनियर बालक वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 11 महिला खिलाड़ी, 11 पुरुष खिलाड़ियों का चयन जिला स्तर प्रतियोगिता के लिए हुआ. 13 से 15 नवंबर तक चंदौली में स्टेट चैंपियन खेला जाएगा.

बता दें, महिला वर्ग प्रतियोगिता में 45 kg में मोनिका प्रथम रहीं. 55 kg प्रथम वंदना, द्वितीय सीमा, तृतीय सुप्रिया रहीं. 67 kg कविता सिंह 76 kg प्रथम भावना, द्वितीय सुनैना रहीं. सब जूनियर बालक कैटेगरी में 50kg प्रथम लवकुश सिंह, द्वितीय शिवम. 55 kg में प्रथम राहुल , द्वितीय अंकुर, तृतीय अरबाज रहे. 61 kg में प्रथम हरिकेश. 67 kg में प्रथम रूपेंद्र, द्वितीय विष्णु, तृतीय आकाश त्यागी रहे. 73 kg में प्रथम मयंक गहलोत, द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह, तृतीय उत्कर्ष कुमार.

81 में kg प्रथम आशीष, द्वितीय गगन राठौर. 89 kg में प्रथम अभी कुमार, द्वितीय रूद्राक्ष गुप्ता. 96 kg में आयुष राज. जूनियर कैटेगरी में 96 केजी में गौरव सिंह. सीनियर कैटेगरी खिलाड़ियों का सब जूनियर सिलेक्शन हुआ.

जूनियर बालक कैटेगरी में 55 kg में प्रथम चेतराम सिंह, द्वितीय महावीर सिंह, तृतीय फरियाद खान. 61 kg में प्रथम राज, द्वितीय अनुभव यादव. 67kg में प्रथम अभय शर्मा, द्वितीय रतन सिंह, तृतीय गोविंदा गुर्जर रहे. 73 kg में प्रथम आयुष शर्मा, द्वितीय नीरज शर्मा, तृतीय प्रिंस यादव रहे. 96kg में गौरव सिंह.

सीनियर पुरुष वर्ग में 61 kg में दीपक. 67 kg प्रथम अभिषेक शर्मा, द्वितीय गब्बर सिंह. 73 kg में तरुण यादव. 96 kg में लीलाधर प्रताप सिंह. इन सभी खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर वेटलिफ्टिंग खेल के लिए हुआ है.


कोच हरदीप सिंह ने बताया कि 11 लड़कियां व 11 लड़के यानि कुल मिलाकर 22 खिलाड़ियों का सिलेक्शन स्टेट के लिए हुआ है . अगले महीने 13 से 15 नवंबर तक चंदौली में स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता होगी. आगरा से 22 खिलाड़ी स्टेट चैंपियन खेलने के लिए जाएंगे. इसको लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह है.

बता दें, कार्यक्रम में सत्येंद्र ईश्वरी किरण, हरदीप सिंह, अशोक पहलवान, कमलेश (कीड़ा भारतीय संयुक्त जिले के मंत्री ), लव तिवारी विभाग संयोजक, मानवेंद्र कीड़ा क्षेत्र प्रमुख, रिनेश मित्तल कीड़ा भारती ब्रज प्रांत के उपाध्यक्ष, मोहित वर्मा, परमजीत सरना महानगर अध्यक्ष, उमेश यादव, शशी प्रभा, प्रदीप यादव, दिगंबर सिंह, मुकेश शर्मा, सुरेश महाजन, पवन पवन कुमार लीलाधर प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details