उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Weather Update UP: यूपी में सबसे गर्म शहर रहा आगरा, अब चलेगी पश्चिमी हवा - अधिकतम व न्यूनतम तापमान

राजधानी समेत प्रदेश के कई शहरों में तापमान में लगातार वुद्धि दर्ज की जा रही है. दोपहर में धूप लोगों को छाते लेकर या फिर चेहरा ढककर निकलने को मजबूर कर रही है.

Weather Update UP
Weather Update UP

By

Published : Feb 21, 2023, 11:52 AM IST

आगराः प्रदेश में फरवरी माह में ही पारा चढ़ने लगा है. फरवरी माह में सुबह और शाम की ठंड रह गई है. सुबह आठ बजे से धूप चुभने लगती है. यूपी में सोमवार की बात करें, तो सबसे गरम जिला आगरा रहा. आगरा में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. सोमवार को यूपी में 34.4 डिग्री सेंटीग्रेड के साथ मथुरा दूसरा सबसे गर्म जिला रहा है. बाते दें कि 1897 में फरवरी में 35.8 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान रहा था. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार से पश्चिमी हवा चलेगी. इससे कुछ तापमान गिरेगा. मगर रात में तापमान ज्यादा नहीं गिरेगा.

आगरा में सुबह 8 बजे के बाद सूरज की गर्मी अब राहत की बाद चुभने लगती है. इससे लोग दिन में गर्म कपड़े भी नहीं पहन रहे हैं. इतना ही नहीं, रात में भी न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने से भी लोग गर्म कपड़े नहीं पहन रहे है. मौसम विभाग के मुताबिक, आगरा में सन 1897 में फरवरी माह सबसे गर्म रहा था. सन 1897 में फरवरी माह में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेंटीग्रेड रहा था. इसके बाद सन 2022 में भी फरवरी में गर्मी ने दस्तक दे दी थी. बीते साल फरवरी में 34.8 डिग्री सेंटीग्रेड अधिकतम तापमान रहा था. जिस तरह से फरवरी में गर्मी बढ़ रही है. उससे आगरा में सन 2022 और सन 1897 का रिकॉर्ड टूटने की संभावना है.

यूपी के टॉप 5 हॉट सिटी

शहर का नाम अधिकतम तापमान

आगराः 34.6 डिग्री सेंटीग्रेड

मथुराः34.4 डिग्री सेंटीग्रेड

झांसीः 31.6 डिग्री सेंटीग्रेड

मेरठ29.9 डिग्री सेंटीग्रेड

लखनऊ 28 डिग्री सेंटीग्रेड

ये भी पढ़ेंःUP Vegetable Price : मंडियों में फिर से बढ़ने लगे लहसुन व नींबू के दाम, जानिए आज के भाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details