उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुषमा स्वराज के निधन से ताजनगरी में शोक की लहर - ताजनगरी में शोक

बीजेपी की कद्दावर नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से ताजनगरी में शोक की लहर है. सुषमा स्वराज का ताजनगरी से गहरा नाता रहा था. आगरा का पासपोर्ट सेवा केंद्र भी सुषमा स्वराज की ही देन है.

सुषमा स्वराज.

By

Published : Aug 7, 2019, 9:04 PM IST

आगरा: सुषमा स्वराज के निधन से आगरा में शोक की लहर है. आगरा का पासपोर्ट सेवा केंद्र भी सुषमा स्वराज की ही देन है. सुषमा स्वराज अपने जीवन काल में कई बार आगरा आईं. कोठी मीना बाजार मैदान पर उन्होंने भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपई, वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित अन्य तमाम बड़े नेताओं के साथ मंच भी साझा किया था. अंतिम बार 8 अप्रैल 2019 को सुषमा स्वराज विजय संकल्प साइबर योद्धा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आई थी. यह कार्यक्रम सीनेना गांव में हुआ था.

मामले की जानकारी देते आरके गुप्ता पासपोर्ट सेवा केंद्र इंचार्ज.
आपको याद होगा सन् 2017 फतेहपुर सीकरी में स्विट्जरलैंड के जोड़े पर हमला हुआ था. इस मामले में सुषमा स्वराज ने तत्काल यूपी के डीजीपी को ट्वीट करके कार्रवाई के निर्देश दिए थे. सुषमा स्वराज की वजह से इस विदेशी जोड़े को विदेश मंत्रालय ने फाइव स्टार होटल में मुफ्त ठहराने की व्यवस्था भी कराई थी. सुषमा स्वराज के निधन से ताजनगरी में भी शोक की लहर है. सुषमा स्वराज की पहल और आगरा के सांसद रामशंकर कठेरिया के प्रयास से आगरा के लोगों के पासपोर्ट बनवाने की समस्या का भी समाधान हुआ था. क्योंकि पासपोर्ट बनवाने के लिए पूर्व में आगरा के लोगों को गाजियाबाद जाना पड़ता था. लेकिन जब सुषमा स्वराज ने आगरा की जनता की समस्या समझी तो पासपोर्ट केंद्र भी आगरा में खुल गया.सुषमा स्वराज कई बार आई थी आगरा-
  • सन् 1988 में आगरा में हुए भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में पहली बार आई थी.
  • सन् 1996 में आगरा में दूसरी बार सुषमा स्वराज ने रूई की मंडी में चुनावी सभा को संबोधित किया था.
  • सन् 1998 में तीसरी बार एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सुषमा स्वराज आगरा आई थीं.
  • सन् 2001 में चौथी बार सुषमा स्वराज आगरा के शास्त्रीपुरम में आरएसएस के राष्ट्र रक्षा शिविर में शिरकत करने आईं थीं.
  • सन् 2003 में पद्मश्री गोपालदास नीरज के 80 वें जन्म दिवस पर सुषमा स्वराज ने स्वाधीनता सैनानी व हार्डी बम कांड के क्रांतिकारी स्वर्गीय रोशन लाल गुप्त करुणेश के क्रांतिकारी जीवन पर आधारित सीडी का लोकार्पण किया था.
  • सन् 2014 में पंचकुइयां भवन में नीरज जी के कार्यक्रम में आई थी और कारवां गुजर गया गीत भी गाकर सुनाया था.
  • 8 अप्रैल 2019 को गांव सींगना में साइबर योद्धाओं को टिप्स देने के लिए आई थी.


ये पासपोर्ट केंद्र 28 फरवरी 2018 से चालू हुआ है. आगरा के सांसद रामशंकर कठेरिया ने इसका उद्घाटन किया था. स्वर्गीय सुषमा स्वराज जी उस समय मंत्री थी. पहले यहां के लोग पासपोर्ट बनवाने (आगरा, मथुरा के लोग) गाजियाबाद जाते थे. वहीं से उनका पारपोर्ट जारी होता था.
-आरके गुप्ता, पासपोर्ट सेवा केंद्र इंचार्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details