आगरा:जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत धनौली में लगभग 20 साल से जलभराव की समस्या बनी हुई है. जलभराव के चलते आए दिन लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हालांकि अब ग्राम प्रधान उमा कुमारी के पति लोकेश का कहना है कि जल्द ही इस समस्या से ग्रामीणों को निजात मिलेगी.
ये है पूरा मामला-
दरअसल, आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के धनौली गांव में रहने वाले लोग, 20 साल से जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं. हालात इतने बद से बदतर हो गए हैं कि यहां चोटिल होने के डर से लोग रात में घरों से बाहर तक नहीं निकलते. प्रधानपति अब लोगों को जलभराव से जल्द मुक्ति दिलाने का दावा कर रहे हैं. फिलहाल हालात जस के तस हैं. कोरोना काल में गंदगी से बीमारी का डर यहां के लोगों को खासा परेशान कर रहा है.