आगरा:ताजनगरी के आधे शहर में गुरुवार शाम और शुक्रवार सुबह जलापूर्ति नहीं होगी. पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए जल संस्थान की ओर से 12 से ज्यादा टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाएगी. इंजीनियर पेयजल आपूर्ति पर नजर रखे हुए हैं. 24 घंटे के भीतर नौलक्खा स्थित नए क्लीयर वॉटर रिजर्व वायर (सीडब्ल्यूआर) की लाइन को राइजिंग लाइन से जोड़ा जाएगा, इसलिये जल संस्थान के अधिकारियों ने जनता से अपील किया कि टैंकर से पानी का स्टॉक रख लें.
गंगाजल प्रोजेक्ट के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भूमिगत जलाशय और टंकियां बनाई जा रही हैं, ताकि पेयजल आपूर्ति बेहतर की जा सके. इसी बाबत नौलक्खा में 2600 किलोलीटर का सीडब्ल्यूआर (क्लीयर वॉटर रिजर्व वायर) बनकर तैयार किया गया है. जल संस्थान के महाप्रबंधक आरएस यादव का कहना है कि सीडब्ल्यूआर को राइजिंग से जोड़ने के लिए 24 घण्टे तक का समय लग सकता है. इस समय में जलापूर्ति बाधित रहेगी, इसलिये आज शाम तक शहर के ताजगंज, प्रतापपुरा, नामनेर सहित अन्य क्षेत्रों में टैंकरों से जलापूर्ति की जाएगी. इसकी जिम्मेदारी अधिशासी अभियंता को सौंपी गई है.