आगरा: फसलों की बुआई को लेकर पिनाहट ब्लॉक के लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार से नहर में पानी छोड़ने की मांग की थी. इसे लेकर क्षेत्रीय विधायक ने भी जल शक्तिमंत्री को पत्र लिखा था. इस कवायद के बाद प्रशासन ने नहर चालू कर दी है. नहर चालू होने से किसानों की समस्या खत्म हो गई. किसान अब अपनी फसलों की सिंचाई कर सकेंगे.
गौरतलब है कि पिनाहट से सटी चंबल नदी से पिनाहट, बाह व जैतपुर के किसानों की हजारों हेक्टेयर जमीन की सिंचाई होती है. बीते कई महीने से चंबल डाल नहर परियोजना बंद होने के कारण खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही थी. वहीं इस वक्त गेहूं, आलू, सरसों और चना आदि की फसलें बोने का काम चल रहा है. इसके चलते किसानों ने क्षेत्रीय विधायक से चंबल नहर चालू कराने की मांग उठाई थी.
किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बाह से विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने तीन दिन पहले जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह को नहर चालू कराने के लिए पत्र लिखा था. साथ ही भदावर हाउस स्थित कैंप कार्यालय पर नहर विभाग के सहायक अभियंता व जेई को बुलाकर नहर को जल्द चालू करने के लिए निर्देशित किया था.