आगरा:जनपद के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र से सटी चंबल नदी में राजस्थान के कोटा बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया. प्रशासन ने नदी में उफान के चलते तटवर्ती इलाकों के गांव में अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. प्रशासन द्वारा बाढ़ नियंत्रित चौकियां स्थापित कर दी गई है. साथ ही लोगों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की अपील की गई है.
भारी बारिश के चलते मंगलवार को राजस्थान के कोटा बैराज से करीब 5 लाख क्यूसेक पानी चंबल नदी में छोड़ा गया है. जिसके कारण चंबल नदी में अचानक उफान आ गया है. जिससे चंबल के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ की स्थिति की संभावना है. मध्य प्रदेश और राजस्थान में हो रही भारी बारिश के चलते मंदसौर के गांधी सागर बांध, राजस्थान के राणा प्रताप बांध, जवाहर सागर बांध में जलस्तर बढ़ गया है. जिससे कोटा बैराज बांध से भारी मात्रा में पानी को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं, मध्यप्रदेश और राजस्थान की चंबल में गिरने वाली छोटी नदियों पूनम, पार्वती, कालीसिंध, बनास ,शिप्रा, सिवान, रेतम, में उफान का पूरा पानी चंबल नदी में गिरने से तेज बहाब हो गया है. जिससे धौलपुर में चंबल नदी खतरे के निशान तक पहुंच गई है.