आगरा:आगरा की छावनी विधानसभा वीवीआईपी हैं. यहां के विधायक राज्य सरकार में राज्यमंत्री हैं. इसी विधानसभा क्षेत्र में वीआईपी कैंट रोड पर दशकों पुरानी कॉलोनी कुशवाह कुंज है. यहां की जनता पांच साल से पेयजल की पीड़ा लेकर क्षेत्रीय विधायक राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश से कई गुहार बार गुहार लगा चुकी हैं. जनता तमाम बार नगर निगम, जलसंस्थान जीएम, डीएम से पीड़ा साझा कर चुकी है. सांसद और सीएम से भी पानी की किल्लत की शिकायत की गई है. मगर अभी तक सिर्फ आश्वासन पर 150 घरों की प्यास की आस टिकी है. इससे सुबह चार बजे से जनता मंदिर पर लगी खारे पानी की सबमर्सिबल से पानी भरने को कतार में लग जाते हैं.
जिले में गंगाजल आ गया, लेकिन पेयजल की किल्लत अभी कम नहीं हो रही है. जिले की छावनी विधानसभा क्षेत्र की कॉलोनी केशव कुंज में पानी की किल्लत है. यहां पर मंदिर के बाहर खारे पानी की सबमर्सिबल लगी है और एक टंकी रखी है. टंकी से पानी भरने के लिए डेढ़ सौ से ज्यादा परिवार के लोग सुबह 4 बजे से देर शाम तक कतार में लगते हैं. जबकि छावनी क्षेत्र के विधायक डॉ. जीएस धर्मेश राज्य सरकार में राज्यमंत्री हैं.
स्टीमेट की फाइल भी गायब
स्थानीय निवासी रघुवीर सिंह का कहना है कि, हमारे क्षेत्र के विधायक डॉ. धर्मेश हैं. पानी की शिकायत को लेकर कई बार उनसे मिले और यहां पर भी विधायक जी आए. तभी से जनता को आश्वासन मिल रहा है. जलसंस्थान जीएम ने फरवरी-2018 में यहां की समस्या के लिए स्टीमेट बनाया. मगर कोई काम नहीं हुआ है. अभी हाल में देखा गया तो विभाग से वह फाइल भी गायब है. जिसमें 18 लाख रुपए का स्टीमेट था.
यहां पर नहाते हैं लोग
स्थानीय निवासी संतोष कुमार का कहना है कि घर पर पानी नहीं है. बच्चे छोटे-छोटे हैं. वे कितना पानी भरकर के ले जाएं. इसलिए इस कॉलोनी में रहने वाले सभी बड़े लोग और बच्चे भी मंदिर पर आकर टंकी के पास ही नहाते हैं.