उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गांव की गलियों में भरा गंदा पानी, किसान परेशान - jarua katra village agra

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों बाढ़ जैसी स्थिति है. वहीं आगरा के जगनेर रोड स्थित ग्राम पंचायत जारुआ कटरा ब्लॉक अकोला के किसान भी गांव की गलियों में भरे गंदे पानी के कारण काफी परेशान हैं. उनकी मांग है कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का निस्तारण किया जाए.

गांव की गलियों में भरा गंदा पानी
गांव की गलियों में भरा गंदा पानी

By

Published : Aug 4, 2021, 1:44 PM IST

आगरा: ताज नगरी के जगनेर रोड स्थित ग्राम पंचायत जारुआ कटरा ब्लॉक अकोला के किसान इन दिनों काफी परेशान हैं. वजह है गांव की गलियों में भरा गंदा नाले का पानी. किसान पुलिया बनाने की मांग को लेकर काफी समय से परेशान हैं, लेकिन किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. किसानों का कहना है कि उन्होंने शासन प्रशासन को इस समस्या से कई बार अवगत कराया पर समस्या जस की तस बनी हुई है.

बता दें, जिले में लगातार हो रही बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन गई है. किसानों को पशुओं के लिए चारा लाने के लिए गांव की गलियों में घुटने तक भरे गंदे पानी में से निकलना पड़ रहा है. पहले स्थानीय किसानों ने अपना एक अस्थाई पुल तैयार किया था. जो बारिश में बह गया. किसानों की सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द उनके खेतों पर जाने के लिए पुलिया का निर्माण कराया जाए. जिससे उन्हें खेतों तक जाने में आसानी हो सके.

गलियों में भरा गंदा पानी
इसे भी पढ़ें-मथुरा में यमुना का रौद्र रूप, रिहायशी इलाकों में घुसा पानी


इस वक्त खरीफ की खेती का काम जोर-शोर से चल रहा है. किसानों को खेतों तक जाने के लिए घुटने तक भरे गंदे पानी से होकर निकलना पड़ रहा है. किसानों में जनप्रतिनिधियों के प्रति भारी आक्रोश है. किसानों का कहना है कि चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं परंतु उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं होता. योगी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है. परंतु गांव के किसान तो सिर्फ रास्ते की ही मांग कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि जनप्रतिनिधि एवं शासन प्रशासन सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details