उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खारे पानी का दंश झेल रही जनता को मिलेगा गंगाजल - mayor naveen jain

यूपी के आगरा जिले के वार्ड-74 जयपुर हाउस में वर्षों से खारे पानी की समस्या से जनता को परेशानियां उठानी पड़ रही है. महापौर नवीन जैन ने संज्ञान लेते हुए ढाई किलो मीटर लंबी गंगा जल की पाइप लाइन बिछाने के लिए शुक्रवार को शिलान्यास किया.

शिलान्यास.
शिलान्यास.

By

Published : Feb 6, 2021, 12:54 PM IST

आगरा:उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के वार्ड-74 जयपुर हाउस में वर्षों से खारे पानी की समस्या से जनता को परेशानियां उठानी पड़ रही है. महापौर नवीन जैन ने संज्ञान लेते हुए ढाई किलो मीटर लंबी गंगा जल की पाइप लाईन बिछाने के लिए शुक्रवार को शिलान्यास किया.

विधिवत रूप से किया शिलान्यास
वर्षों से खारे पानी का दंश झेल रही पॉश कॉलोनी कही जाने वाली वार्ड-74 जयपुर हाउस की जनता को अब जल्द ही गंगा जल उनके घरों तक पहुंचेगा. लंबे समय से जयपुर हाउस की जनता खारे पानी की समस्या से जूझ रही थी. तो उन्होंने नगर निगम का दरवाजा खटखटाया और आगरा के महापौर नवीन जैन समस्या से अवगत कराया. महापौर ने संज्ञान लेते हुए क्षेत्र में करीब ढाई किलो मीटर लंबी गंगाजल पाइप लाइन बिछाये जाने के कार्य का शिलान्यास किया.

महापौर नवीन जैन ने बताया कि वार्ड-74 जयपुर हाउस में गंगाजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य सुनिश्चित किया गया. जिसमें 160 एमएम पी वी सी, 1200 मीटर और 110 एमएम पी वी सी 1300 मीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जानी है. 30 लाख रुपये की लागत से बिछाए जा रही गंगाजल पाइप लाइन का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा.

लोगों के चेहरों पर दिखी खुशी
बहरहाल वर्षों से खारे पानी की मार झेल रहे लोगों के घरों में जल्द ही गंगाजल उपलब्ध होगा, जिससे लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी.

इसे भी पढे़ं-कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहा ईएसआईएस हॉस्पिटल

ABOUT THE AUTHOR

...view details