आगरा:उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के वार्ड-74 जयपुर हाउस में वर्षों से खारे पानी की समस्या से जनता को परेशानियां उठानी पड़ रही है. महापौर नवीन जैन ने संज्ञान लेते हुए ढाई किलो मीटर लंबी गंगा जल की पाइप लाईन बिछाने के लिए शुक्रवार को शिलान्यास किया.
विधिवत रूप से किया शिलान्यास
वर्षों से खारे पानी का दंश झेल रही पॉश कॉलोनी कही जाने वाली वार्ड-74 जयपुर हाउस की जनता को अब जल्द ही गंगा जल उनके घरों तक पहुंचेगा. लंबे समय से जयपुर हाउस की जनता खारे पानी की समस्या से जूझ रही थी. तो उन्होंने नगर निगम का दरवाजा खटखटाया और आगरा के महापौर नवीन जैन समस्या से अवगत कराया. महापौर ने संज्ञान लेते हुए क्षेत्र में करीब ढाई किलो मीटर लंबी गंगाजल पाइप लाइन बिछाये जाने के कार्य का शिलान्यास किया.