आगराःब्लॉक अकोला की ग्राम पंचायत गांमरी में देर रात किसानों के ऊपर एक बार फिर प्रकृति का कहर टूट पड़ा. आगरा जगनेर रोड स्थित ग्राम पंचायत गामरी में गढ़शान माइनर का पानी ओवरफ्लो होने से लगभग 5 से 6 फुट खेतों में भर गया. किसानों का आरोप है कि सिंचाई विभाग की लापरवाही से उनका लाखों रुपये का नुकसान हो गया. वहीं, सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि किसानों ने आगे से गूल को बंद कर रखा है जिसके चलते खेतों में पानी भर गया.
किसान नाहर सिंह ने बताया कि उनके 15 बीघा खेत में आलू की फसल है. आलू के खेतों में नहर का पानी ओवरफ्लो होने से भर गया है, जिसमें उनका लाखों रुपये का नुकसान हो गया. किसान का कहना है कि लगभग 5 से 6 फुट पानी खेतों में भर गया है.
किसान राकेश ने बताया कि उन्होंने गांव के रतन सिंह से खेत बटाई पर लिया था. खेतों में पानी भर जाने से उनका काफी नुकसान हुआ है. इस समय 35 बीघे में आलू, सरसों और गेहूं की फसल खड़ी हुई है, जिसमें पानी भरने से नुकसान हो गया है. किसान रतन सिंह ने बताया कि किसान पहले से ही नुकसान झेल रहा है. आवारा गोवंश फसलों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में नहर का पानी खेतों में भरने से उनका काफी नुकसान हुआ है.