आगरा: 18 महीने से WATER ATM पर लटका ताला, महंगा पानी खरीदने को यात्री मजबूर
रेलवे ने यात्रियों को सस्ती दर पर पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीन की शुरूआत की थी. जिसकी सुविधा फिलहाल यात्रियों को नहीं मिल रही है. आगरा रेलवे स्टेशन पर लगा वाटर एटीएम पिछले 18 महीने से बंद पड़ा है. इसके चलते यात्रियों को महंगे दामों पर पानी खरीदना पड़ रहा है.
स्पेशल रिपोर्ट.
By
Published : Aug 7, 2021, 12:09 PM IST
आगरा:पहले ही रेल यात्री किराये में बढ़ोतरी से यात्रियों की जेब पर भार बढ़ा है. अब रेलवे स्टेशनों पर शुरू की गई गरीब यात्रियों की सस्ते व स्वच्छ पेयजल की सुविधा पर करीब 18 माह से ताला लटका है. भले ही रेलवे ने कोरोना संक्रमण के चलते लगे पहले लाॅकडाउन के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया. मगर, यात्रियों की सुविधाएं अभी भी लॉक है. क्योंकि, स्टेशन पर वाॅटर वेंडिंग मशीन (वाॅटर एटीएम) बंद हैं. इससे यात्रियों को 1 रुपये में 300 एमएल और 5 रुपए में एक लीटर मिनरल वाटर नहीं मिल रहा है. वाॅटर एटीएम बंद होने से गरीब यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं. उन्हें अब स्वच्छ, शुद्ध व ठंडा पेयजल पीने के लिए 15 से 20 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं.
रेलवे ने यात्रियों को सस्ती दर पर पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्टेशनों पर वाॅटर वेंडिंग मशीन की शुरूआत की थी. आईआरसीटीसी (IRCTC) ने ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर पानी की सप्लाई की जिम्मेदारी निजी कंपनी की हाथों में दी थी. जिसके कॉन्ट्रैक्ट की अवधि खत्म हो गई है. इस वजह से इस सुविधा का संचालन बंद हो गया है. बीते दिनों आगरा आए उत्तर मध्य रेलवे के तत्कालीन महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने आगरा की स्टेशनों से वाॅटर एटीएम हटाने के निर्देश दे दिए. वॉटर वेंडिंग मशीन बंद होने और नए टेंडर में हो रही देरी की वजह से यात्री 15 रुपये की रेल नीर की बोतल खरीदने को मजबूर हैं.
स्पेशल रिपोर्ट.
लॉकडाउन के कारण बंद की गईं थीं मशीनें
कोरोना संक्रमण के चलते देश में पहला लॉकडाउन 24 मार्च 2020 को लगा था. इस दौरान ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था. इसके चलते आगरा कैंट स्टेशन, राजा की मंडी स्टेशन, आगरा फोर्ट स्टेशन, ईदगाह स्टेशन पर मौजूद वॉटर वेंडिंग मशीन (वॉटर एटीएम) को बंद कर दिया गया था. रेलवे बोर्ड की ओर से लाॅकडाउन हटने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया. लेकिन वॉटर वेंडिंग मशीन तभी से बंद हैं. जबकि, अधिकतर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.
RO तकनीक से बेहतर पानी उपलब्ध कराना था मकसद
आगरा कैंट, आगरा फोर्ट, ईदगाह और राजा की मंडी स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए निर्धारित मानकों के अनुसार उचित दर पर पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए वाॅटर वेंडिंग मशीन (डब्ल्यू वीएम) लगाई गई थी. इसका मकसद आरओ तकनीक या इससे बेहतर तकनीक से स्टेशनों पर वाॅटर वेंडिंग मशीन से यात्रियों को पीने का स्वच्छ और शुद्ध पानी उपलब्ध कराना था. इन वॉटर एटीएम से पीने का पानी निर्धारित मानक और बैक्टेरियोलॉजिकल, वायरोलॉजिकल और बायोलॉजिकल मानकों के अनुसार था.
यात्री परेशान, समस्या का कैसे हो समाधान
आगरा कैंट स्टेशन पर यात्री ट्रेन रुकते ही वॉटर एटीएम से पानी भरने के लिए लगा देते है. यात्री रोहित का कहना हैं कि यह काफी समय से बंद हैं. इन मशीन से सस्ता और स्वच्छ पानी 1 रुपये, 2 रुपये और 5 रुपये में एक बोतल (एक लीटर) पानी मिल जाता था. जबकि, अब दुकान से 15 से 20 रुपये की एक पानी की बोतल मिल रही है. मगर यह बंद है. इसे जल्द शुरू कर देना चाहिए. यात्री सतीश का कहना है कि, हर व्यक्ति 20 रुपये की पानी की बोतल नहीं खरीद सकता है. यह सभी यात्रियों के लिए अच्छी व्यवस्था है. जिसे जल्द चालू करना चाहिए.
मंडल स्तर पर अब होगा कॉन्ट्रैक्ट
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष सिंह ने बताया कि आगरा कैंट, आगरा फोर्ट, ईदगाह और राजा की मंडी स्टेशन पर वाटर वेंडिंग मशीन (वाॅटर एटीएम) बंद हैं. हटाए नहीं गए हैं. आईआरसीटीसी (IRCTC) ने लगवाए थे, जिनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है. इस बारे में पत्राचार किया था. तब बताया गया कि अब नीति में बदलाव हुआ है. अब मंडल स्तर पर अब यह वाटर वेंडिंग मशीन (वाॅटर एटीएम) का कॉन्ट्रैक्ट किया जाना है. मगर, अभी तक हमको नए निर्देश नहीं मिले हैं, जिनके आधार पर कॉन्ट्रैक्ट होना है. इसलिए देरी हो रही है.