आगरा: विधानसभा क्षेत्र एत्मादपुर के थाना खंदौली के गांव पीलीपोखर पर बुधवार देर रात एक सीमेंट के गोदाम में चौकीदार की गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी गई. सीमेंट गोदाम में रिपेरिंग का काम करने पहुंचे मजदूरों ने कमरे में बिछी चारपाई पर चौकीदार का शव देखा तो उनके होश उड़ गए. सूचना पर गोदाम का मालिक और थाना पुलिस पहुंच गई. परिजनों ने सीमेंट गोदाम के मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत किया.
थाना खंदौली स्थित पीलीपोखर पर नीरज वंसल निवासी चक्कीपाट छीपीटोला का गोदाम है. गोदाम को नीरज वंसल ने गोपाल अग्रवाल को किराए पर दे रखा है. गोपाल अग्रवाल की गणेश ट्रेडर्स के नाम से जीबनी मंडी आगरा में फर्म है. वह एक नामी सीमेंट कंपनी के थोक विक्रेता हैं. इस गोदाम में वह अपना सीमेंट का स्टॉक रखते हैं. गोदाम पर 65 वर्षीय सुरेश भदौरिया निवासी नगला सरदार थाना जैथरा एटा चौकीदारी करता था. शाम को वह अपने कमरे में सोने चला गया. देर रात जब अन्य मजदूर कमरे में पहुंचे तो चारपाई पर चौकीदार मृत अवस्था में पड़ा था.