आगरा: जनपद आगरा की खेरागढ़ और जगनेर पुलिस (Jagner Police) टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्त पर दो वर्ष पहले एक महिला समेत तीन पर जगनेर थाने में अवैध शराब बनाकर बेचने का मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद पुलिस ने तीनों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी.
आगरा में गैंगस्टर में वांछित अपराधी गिरफ्तार
आगरा पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
खेरागढ़ और जगनेर पुलिस टीम को गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने बताया है कि सितंबर 2020 में थाना जगनेर क्षेत्र के गांव नौनी में पुलिस टीम ने अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब, शराब बनाने का सामान और पैकिंग के समान समेत अन्य सामग्री बरामद की थी.
छापामार कार्रवाई में पकड़े गए सामान के साथ एक महिला समेत तीन लोग भी पुलिस ने दबोचे थे. इन पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 60(1),63,72 और धारा 420/467/468/471/472 में मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया था. हाल ही में जगनेर पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए मामला पंजीकृत किया है. इसके बाद पुलिस उनकी गिरफ्तारी में जुटी हुई थी.
दो दिन पूर्व खेरागढ़ पुलिस के हाथ सफलता लगी है. इसमें महिला अपराधी निरमा को गिरफ्तार किया गया था. अब पुलिस ने गिरोह में शामिल गोविंद शर्मा (24) पुत्र संतोष शर्मा निवासी नौनी को गिरफ्तार किया है. अभी एक और अपराधी की पुलिस तलाश कर रही है. गैंगस्टर को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी खेरागढ़ राजीव कुमार, एसआई जगनेर विपिन कुमार, खेरागढ़ कांस्टेबल सिद्धार्थ कुमार, सचिन बाल्यान, जगनेर कांस्टेबल श्यामबाबू व रूपेश कुमार मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः अधिवक्ताओं ने मोहनलालगंज में नेशनल हाईवे पर लगाया जाम, पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप