आगरा: जिले के निवोहरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 10 हजार के इनामी वांछित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार किए गए वांछित पर 10 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को सूचना मिली कि भाव सिंह पेट्रोल पंप के पास बीहड़ में ऊंचे टीले की आड़ में ईंट भट्ठे पर कुछ लोग शराब बनाते हैं. इसकी सूचना पुलिस ने उच्चाधिकारियों को दी. आबकारी पुलिस टीम को सूचित करते हुए बुधवार को संयुक्त टीम गठित कर बताए गए स्थान पर योजना पूर्वक दबिश दी गई. पुलिस की छापामार कार्रवाई से वहां पर भगदड़ मच गई.
10 हजार का वांछित इनामी गिरफ्तार - agra police
यूपी के आगरा जिले में पुलिस ने 10 हजार के वांछित इनामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वांछित पर 10 मुकदमे दर्ज हैं. अवैध शराब बनाकर आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था.
अवैध शराब बनाकर करता था सप्लाई
पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से निवासी डॉक्टर का पुरा थाना निवोहरा भाव सिंह पुत्र अजब सिंह को गिरफ्तार कर लिया. मौके से दो युवक भागने में सफल रहे. पुलिस टीम द्वारा वांछित से पूछताछ की गई तो जानकारी हुई की उपरोक्त अभियुक्त अवैध शराब बनाकर आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था. इसके विरुद्ध थानों में 10 मुकदमे दर्ज हैं. इनामी वांछित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रसाद, उपनिरीक्षक सनी तोमर, कांस्टेबल आजाद खान, विजेंद्र प्रताप सिंह, कृष्णकांत यादव आदि शामिल रहे.