आगरा: अछनेरा थाना पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एक अभियान चला रही है. इसी अभियान की सक्रियता से शुक्रवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया था. वहीं, शनिवार को 2 मुकदमों का वांछित आरोपी को भी पुलिस ने गांव बबरौद के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है.
अछनेरा थाना में 2 संगीन धाराओं का आरोपी रामनिवास वांछित चल रहा था. शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की वांछित बदमाश गांव बबरौद के पास मौजूद है. सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल आरोपी की घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस टीम को देखते ही वांछित आरोपी भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने भाग रहे आरोपी को मौके से ही दबोच लिया. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी मथुरा जनपद के ग्राम नगला चंद्रभान का रहने वाला है. वांछित पर पहले से ही अछनेरा थाने में 2 मामले दर्ज हैं.