उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: कई बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट खराब होने से देरी से शुरू हुआ मतदान

आगरा के फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर द्वितीय चरण में आधे घंटे की देरी से मतदान शुरू हुआ. मतदान शुरू होने से पहले ही होम साईंस इंस्टीट्यूट के बूथ नंबर 201 पर वीवीपैट मशीन खराब हो गई, जिस वजह से आधे घंटे तक मतदाता कतार में खड़े रहे.

आगरा में कई बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट खराब

By

Published : Apr 18, 2019, 9:07 AM IST

आगरा : जिले की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर द्वितीय चरण में आधे घंटे की देरी से मतदान शुरू हुआ. मतदान शुरू होने से पहले ही खंदारी होम साईंस इंस्टीट्यूट के बूथ नंबर 201 पर वीवीपैट मशीन खराब हो गई. मॉक पोल के दौरान ही वीवीपैट में पर्ची फंस गई. इस वजह से आधे घंटे तक मतदाता कतार में खड़े रहे.

आगरा में कई बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट खराब


क्या है मामला?

  • मतदान शुरू होने से पहले ही फंस गई वीवीपैट मशीन.
  • पीठासीन अधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को इसकी जानकारी दी.
  • तब सेक्टर मजिस्ट्रेट ने दूसरी वीवीपैट उपलब्ध कराई.
  • इसके बाद करीब आधे घंटे की देरी से केन्द्र पर मतदान शुरू हुआ.
  • फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के शमशाबाद में बूथ संख्या 112 की ईवीएम भी खराब हो गई. इसके कारण यहां 1 घंटे तक मतदान बाधित रहा.
  • वहीं प्राथमिक विद्यालय नयाबास के बूथ नंबर 54 पर भी ईवीएम खराब.
  • इसकी वजह से यहां भी करीब आधे घंटे बाद मतदान शुरू हो सका.

मॉक पोल के समय ही वीवीपैट में पर्ची फंस गई थी. इसे निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं निकली. इसके बाद तत्काल सेक्टर मजिस्ट्रेट को इसकी जानकारी दी. करीब आधे घंटे का समय लगा, इसके बाद अब मतदान शुरू किया गया है.
- पीठासीन अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details