आगरा :आगरा (सुरक्षित) और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर द्वितीय चरण में गुरुवार को मतदान हुआ था. जिले में शहर और देहात में मतदान एक्सप्रेस खूब तेजी से दौड़ी. शाम 6 बजे तक लोगों ने मतदान किया. मंडी समिति में बनाए गए स्ट्रांग रूम के चलते वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, जिससे ईवीएम और वीवीपैट में किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ न कर सके.
आगरा : मतदान कर्मचारियों ने ईवीएम और वीवीपैट जमा कराने जगे रहे रात भर
आगरा की दोनों लोकसभा सीट पर मतदान शांतिपूर्वक हुआ. दोनों लोकसभा के 24 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. अब 23 मई को उनके भाग्य का फैसला होगा. चुनाव के बाद ईवीएम और वीवीपैट सहित अन्य तमाम मतदान में उपयोग की गई सामग्री को मंडी समिति स्ट्रांग रूम में जमा कराने के लिए मतदान कर्मचारियों कतारें लगी रहीं.
ईवीएम और वीवीपैट जमा कराने जाते मतदान कर्मचारी.
मतदान के बाद 7 बजे से ही मतदान कर्मचारी पोलिंग पार्टियों के साथ मंडी समिति स्ट्रांग रूम में ईवीएम और वीवीपैट जमा कराने पहुंचने लगे थे. कर्मचारियों ने तमाम अपने दस्तावेज आगरा-फिरोजाबाद रोड स्थित मंडी समिति में ही बैठकर पूरे किए. इसके बाद कतार में लगकर ईवीएम और वीवीपैट समेत अन्य तमाम दस्तावेजों को जमा कराया.