MLC चुनाव: धीमी गति से हो रहा मतदान, जिलेवार जानिए कहां-कितने पड़े वोट - आगरा में धीमी गति से हो रहा मतदान
आगरा खंड में हो रहे एमएलसी चुनाव में सुबह से ही मतदान की रफ्तार धीमी है. जिले के मतदान केंद्र पर एक-दो मतदाता वोट डालने वोटर पहुंच रहे हैं. शुरुआती चार घंटे में शिक्षक सीट पर कुल 38.21 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि, स्नातक सीट पर 10.90 फीसदी वोट पड़े हैं.
आगरा में एमएलसी चुनाव.
आगराःएमएलसी चुनाव के लिए ताजनगरी में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू है. शुरुआती चार घंटे में शिक्षक सीट पर कुल 38.21 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि, स्नातक सीट पर 10.90 फीसदी वोट पड़े हैं. आगरा में शिक्षक मतदाता सात हजार और स्नातक मतदाता 28 हजार हैं. जिले में शिक्षक सीट के लिए 28 पोलिंग बूथ हैं. स्नातक के 56 पोलिंग बूथों पर मतदान हो रहा है.
इन 12 जिलों में हो रहा मतदान
एमएलसी चुनाव के लिए आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, हाथरस, अलीगढ़, कासगंज, औरेया, फरुर्खाबाद, कन्नौज, इटावा मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
सुबह 12 बजे तक कुल मतदान
शिक्षक- 28.30%स्नातक- 11.57 %
जिलेवार मतदान
- आगरा
शिक्षक 30.21फीसदी
स्नातक 10.90फीसदी
-
- मथुरा
शिक्षक- 11.85 फीसदी
स्नातक- 6.49 फीसदी
-
- फिरोजाबाद
शिक्षक - 28.71फीसदी
स्नातक - 11.25 फीसदी
-
- औरैया
शिक्षक- 32.57 फीसदी
स्नातक- 7.98 फीसदी
-
- अलीगढ़
शिक्षक 26.96 फीसदी
स्नातक 14.36 फीसदी
-
- एटा
शिक्षक - 34.25 फीसदी
स्नातक - 11.67 फीसदी
-
- इटावा
शिक्षक 25.84 फीसदी
स्नातक 10. 87 फीसदी
-
- कासगंज
शिक्षक - 39.78 फीसदी
स्नातक - 13.59 फीसदी
-
- हाथरस
शिक्षक - 21.56 फीसदी
स्नातक 11.93 फीसदी
-
- फर्रुखाबाद
शिक्षक 43.11 फीसदी
स्नातक 14.97 फीसदी
-
- कन्नौज
शिक्षक 43.14 फीसदी
स्नातक 10.25 फीसदी
-
- मैनपुरी
- शिक्षक- 30.62 फीसदी
स्नातक- 13.39 फीसदी