उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों को जागरूक करेंगी स्वयं सेविकाएं - आगरा न्यूज

आगरा के एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ. शिविर के तहत स्वयं सेविकाएं ग्रामीणों को स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण की जानकारी देंगी.

शिविर का हुआ शुभारंभ.
शिविर का हुआ शुभारंभ.

By

Published : Jan 23, 2021, 10:05 PM IST

आगरा : विधानसभा एत्मादपुर के आवलखेड़ा स्थित गांव नगला लोधा में माता भगवती देवी राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ. शिविर का उद्घाटन डॉ. विभा सिंह और डॉ. उमेश कुमार शाक्य के नेतृत्व में किया गया.


सात दिवसीय शिविर में सैकड़ों स्वयं सेविकाएं प्रतिभाग करेंगी. शिविर में उपस्थित स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए डॉ. विभा ने कहा कि 7 दिन तक स्वयं सेविकाएं गांव में रहकर ग्रामीणों को महिला सशक्तिकरण स्वच्छता, मतदाता जागरूक और कोरोना वायरस से जागरूक करने को लेकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी.

गांव में चलाया स्वच्छता अभियान
गांव नगला लोधा पहुंचकर सफाई अभियान चलाया गया. इसमें डॉ. विभा ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. सात दिवसीय शिविर के प्रथम दिन जैसे ही स्वयं सेविकाएं और कॉलेज के अध्यापक-अध्यापिका गांव नगला लोधा पहुंचे, ग्रामीणों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. इस मौके पर डॉ. रेनू दास, डॉ. मनोरमा यादव, डॉ. सुरेंद्र कुमार पटेल, जितेंद्र मोहन शर्मा, रफीक, संजय शर्मा सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details