उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भरभरा कर नीचे गिर पड़ा घर का छज्जा, एक की मौत छह घायल

आगरा के प्रकाश नगर में मकान का छज्जा गिरने से 7 लोग मलबे के नीचे दब गए. हादसे में एक की मौत हो गई.

घर का छज्जा,
घर का छज्जा,

By

Published : Jun 7, 2022, 5:53 PM IST

आगरा: ताजनगरी के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के प्रकाश नगर में मकान का छज्जा गिरने से 7 लोग मलबे के नीचे दब गए. इसके चलते मौके पर हड़कंप मच गया. जैसे-तैसे लोगों ने घायलों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि हादसे में एक मासूम की मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक भी घायलों से मिलने पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी. साथ ही सरकार की तरफ से उन्हें हर मदद का आश्वासन भी दिया.

जानकारी के मुताबिक आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के प्रकाश नगर में नीरज कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं. मंगलवार सुबह करीब 10 बजे नीरज अपने मकान के छज्जे पर 5 साल की भांजी के साथ खड़े हुए थे. जबकि नीरज के छज्जे के नीचे पड़ोस के कई बच्चे बैठे हुए थे. अचानक से छज्जा भरभरा कर नीचे गिर पड़ा, जिससे छज्जे पर खड़ा नीरज भी नीचे गिर पड़ा और नीचे खड़े हुए रामनरेश का भतीजा 14 साल का राजू, कुलदीप शिवम और दो अन्य बच्चे भी छज्जे के नीचे दब गए. छज्जे की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग भी बाहर निकल आए और जैसे-तैसे बच्चों को मलबे से बाहर निकाला.

यह भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री ने फावड़े से गोबर हटाकर देश में स्वच्छता का दिया संदेश

वहीं, रामनरेश ने बताया कि उनके तीन भतीजे राजू, कुलदीप, शिवम, नीरज और उसकी भांजी को दुर्घटना में ज्यादा चोट आई हैं. सभी को नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया गया है. जहां शिवम की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक धर्मपाल सिंह ने परिवार को ढांढस बनाया है. साथ ही परिवार को सरकार की तरफ से हर मदद दिलाने का आश्वासन दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details