आगरा: ताजनगरी के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के प्रकाश नगर में मकान का छज्जा गिरने से 7 लोग मलबे के नीचे दब गए. इसके चलते मौके पर हड़कंप मच गया. जैसे-तैसे लोगों ने घायलों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि हादसे में एक मासूम की मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक भी घायलों से मिलने पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी. साथ ही सरकार की तरफ से उन्हें हर मदद का आश्वासन भी दिया.
जानकारी के मुताबिक आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के प्रकाश नगर में नीरज कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं. मंगलवार सुबह करीब 10 बजे नीरज अपने मकान के छज्जे पर 5 साल की भांजी के साथ खड़े हुए थे. जबकि नीरज के छज्जे के नीचे पड़ोस के कई बच्चे बैठे हुए थे. अचानक से छज्जा भरभरा कर नीचे गिर पड़ा, जिससे छज्जे पर खड़ा नीरज भी नीचे गिर पड़ा और नीचे खड़े हुए रामनरेश का भतीजा 14 साल का राजू, कुलदीप शिवम और दो अन्य बच्चे भी छज्जे के नीचे दब गए. छज्जे की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग भी बाहर निकल आए और जैसे-तैसे बच्चों को मलबे से बाहर निकाला.