उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बंदरों के कूदने से गिरा मकान का छज्जा, वृद्ध की मौत - Elderly dies due to visor collapse

आगरा में जर्जर मकान का छज्जा अचानक गिर गया. जिसमें एक वृद्ध और महिला दबकर घायल हो गए. इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई.

etv bharat
बंदरों के कूदने से गिरा मकान का छज्जा

By

Published : Nov 3, 2022, 9:29 PM IST

आगरा: जनपद के कस्बा पिनाहट बाजार के बीच मोहल्ला रघुनाथपुरा में एक जर्जर मकान का छज्जा बंदरों के कूदने से अचानक से गिर गया. जिससे छज्जे नीचे बैठा वृद्ध और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने मलबे में दबे दोनों लोगों को बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से एंबुलेंस द्वारा हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई.

जर्जर मकान का गिरा छज्जा


कस्बा पिनाहट के मोहल्ला रघुनाथपुरा निवासी टिंचू सिंह पुत्र बंगाली का बाजार के बीच मुख्य मार्ग पर मकान है. मकान की हालत जर्जर होने कारण 6 महीने पहले ही दुकानदारों और किरायदारों से खाली करा दिया था. ताकि कोई हादसा न हो सके. बताया गया है कि गुरुवार की शाम को मकान के बाहरी हिस्से के छज्जे के नीचे चबूतरे पर मकान मालिक टिंकू के 70 वर्षीय बाबा रामचरण पुत्र कल्याण सिंह एवं बाजार में सामान खरीदने आई गुड्डी देवी(50) पत्नी अंतराम निवासी गांव झोरियन बैठे हुए थे. तभी मकान के छज्जे पर बंदरों ने कूदकर आतंक मचा दिया.

मृतक का फाइल फोटो

बंदरों के कूदने से जर्जर मकान का छज्जा धड़ाम की आवाज के साथ नीचे टूट कर गिर पड़ा. छज्जे के गिरने से उसके नीचे से वृद्ध राम चरण और महिला गुड्डी देवी दब गए. चीख-पुकार सुनकर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. छज्जे के मलबे में दबे हुए वृद्ध एवं महिला को बाहर निकाला गया. मौके पर क्षेत्राधिकारी पिनाहट अमरदीप एवं थाना प्रभारी कुलदीप कुमार सिंह पुलिस के साथ पहुंचे. पुलिस ने दोनों घायलों को गंभीर घायलवस्था में इलाज के लिए सीएचसी केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया.

जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों की हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस द्वारा हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया है. जहां घायलों का इलाज शुरू किया गया. इलाज के दौरान वृद्ध रामचरण की अस्पताल में मौत हो गई. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतक वृद्ध के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


यह भी पढ़ें:फिरोजाबाद में मकान की छत गिरने से तीन साल के मासूम की मौत, 8 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details