आगरा: यदि गर्मी की छुट्टी में आप तीर्थयात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने अपनी 'स्वदेश दर्शन तीर्थयात्रा' स्पेशल ट्रेन से अब लोगों को तीर्थयात्रा कराने का जिम्मा लिया है.
23 अप्रैल को यह स्पेशल ट्रेन रवाना होगी जो एक मई तक लोगों को अयोध्या में रामलला, काशी विश्वनाथ के साथ ही कोणार्क मंदिर तक की तीर्थ यात्रा कराएगी. यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं.
स्वदेश दर्शन तीर्थयात्रा ट्रेन का रूट
भारतीय रेल अब 'स्वदेश दर्शन तीर्थयात्रा' स्पेशल ट्रेन से आगरा, मथुरा, टूंडला, फिरोजाबाद, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, झांसी, जालौन, उरई और आसपास के क्षेत्र के लोगों को तीर्थयात्रा करा रहा है. 'स्वदेश दर्शन तीर्थयात्रा' स्पेशल ट्रेन का रूट आगरा से शुरू होगा.
इस ट्रेन में बैठने की सुविधा आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, उरई, कानपुर और लखनऊ से रहेगी. इस स्पेशल ट्रेन से अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर, बैद्यनाथ मंदिर, गंगासागर, काली मंदिर, जगन्नाथपुरी मंदिर और कोणार्क मंदिर समेत अन्य तीर्थ स्थल की यात्रा कराई जाएगी.