उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में इंसानियत शर्मसार, बच्चा चोरी के शक में महिला को गले में पट्टा लगाकर घुमाया - viral video of woman's beating in agra

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शनिवार को भीड़ ने एक महिला को चोरी के शक में पकड़ लिया. भीड़ ने महिला के साथ अभद्रता और धक्का-मुक्की की. वहीं किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वायरल वीडिया.

By

Published : Aug 3, 2019, 11:20 PM IST

आगरा: जिले के सैयां थाना क्षेत्र में शनिवार को को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. भीड़ ने एक महिला को बच्चा चोरी के शक में पकड़ लिया. उसके साथ धक्का मुक्की की और उसे गले मे दुपट्टे का पट्टा डालकर घुमाया. वहीं महिला को पकड़ने की खबर पर पुलिस पहुंच गई, जिसके बाद भीड़ ने महिला को पुलिस को सुपुर्द कर दिया.

वायरल वीडिया.

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस-

  • बीते शुक्रवार को सैयां थाना क्षेत्र में एक विक्षिप्त महिला को भीड़ ने आरोप लगाकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया गया था.
  • शनिवार को जब महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हंगामा मच गया है.
  • वीडियो के आधार पर माब लीचिंग करने वाले लोगों को चिन्हित कर पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.
  • महिला के साथ शर्मशार करने की घटना को लेकर पुलिस अधिकारी अभी कुछ नहीं बोल रहे हैं, इस बारे में छानबीन करके की बात की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details