आगरा: जिले के बाह तहसील के भाऊपुरा गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला खाट पर लेटी बीमार बुजुर्ग महिला को बेहरमी से पीटती दिख रही है. दरअसल, वीडियो में हैवानियत करती दिख रही महिला, वृद्ध महिला की बहू है. बताया जाता है कि आए दिन वो अपनी सास को प्रताड़ित करती रहती है. जानकारी करने पर पता चला कि वृद्ध महिला के बेटे की मौत हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार अपने घर में चारपाई पर पड़ी बतखश्री (85) के एक पैर में पहले से पट्टी बंधी है. उसकी बहू मुन्नी उसे झाड़ू से पीट रही है. 'भैया मर गऔ' की चीख के साथ बचने के लिए सास हाथ पैर चला रही है. चीखने पर बहू डंडे से पीटने लगती है. सास की चीखें चारदीवारी में छटपटाहट के साथ कैद होकर रह जाती हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में सास के दर्द ने सबको झकझोर कर रख दिया. हालांकि शाम को पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है.