उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हैवानियत! सास को जानवरों की तरह पीटती बहू का वीडियो वायरल - mother in law beaten in agra

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक बहू की पिटाई पर बिलखती 85 वर्षीय वृद्ध सास का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. बेरहमी से हुई इस पिटाई के वीडियो का पुलिस ने लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

वायरल वीडियो.
वायरल वीडियो.

By

Published : Jan 16, 2021, 10:06 AM IST

आगरा: जिले के बाह तहसील के भाऊपुरा गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला खाट पर लेटी बीमार बुजुर्ग महिला को बेहरमी से पीटती दिख रही है. दरअसल, वीडियो में हैवानियत करती दिख रही महिला, वृद्ध महिला की बहू है. बताया जाता है कि आए दिन वो अपनी सास को प्रताड़ित करती रहती है. जानकारी करने पर पता चला कि वृद्ध महिला के बेटे की मौत हो चुकी है.

वायरल वीडियो.

जानकारी के अनुसार अपने घर में चारपाई पर पड़ी बतखश्री (85) के एक पैर में पहले से पट्टी बंधी है. उसकी बहू मुन्नी उसे झाड़ू से पीट रही है. 'भैया मर गऔ' की चीख के साथ बचने के लिए सास हाथ पैर चला रही है. चीखने पर बहू डंडे से पीटने लगती है. सास की चीखें चारदीवारी में छटपटाहट के साथ कैद होकर रह जाती हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में सास के दर्द ने सबको झकझोर कर रख दिया. हालांकि शाम को पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है.

इंस्पेक्टर बाह विनोद कुमार पवार के मुताबिक भाऊपुरा गांव में जरार चौकी की पुलिस को भेजा था. बहू मुन्नी घर पर नहीं मिली. मुन्नी के पति कालीचरन का निधन हो गया है. सास मानसिक रूप से कमजोर है. जांच में पता चला है कि बिना बताए घर से निकल जाती है, इसीलिए उनकी बहू ने पीटा है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

वृद्ध महिला के साथ पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुक्रवार रात पुलिस मौके पर पहुंची. उस समय आरोपी महिला डायल-112 के जवानों के सामने से खेतों में भाग गई. पुलिस के जवान कह रहे थे कि बिना महिला सिपाही के किसी महिला को पकड़ नहीं सकते. हालांकि महिला के भागने के बाद पुलिस वृद्ध महिला के पास गई और मामले के बारे में पूछताछ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details