उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Agra Viral Video : थाने में दारोगा और विधायक के बीच हुई नोंकझोंक, दारोगा लाइन हाजिर - Agra latest news

आगरा की छावनी विधानसभा सीट से निर्वाचित विधायक विधायक गिरिराज सिंह धर्मेश और सदर थाने में तैनात एक दारोगा के बीच हुई झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस कमिश्नर ने शिकायत के बाद दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया.

etv bharat
थाने में दारोगा और विधायक के बीच बहस

By

Published : Apr 4, 2023, 8:40 PM IST

थाने में दारोगा और विधायक के बीच हुई नोंकझोंक

आगरा: जिले की छावनी विधानसभा सीट से निर्वाचित विधायक विधायक गिरिराज सिंह धर्मेश और सदर थाने में तैनात एक दारोगा के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने जनप्रतिनिधि की शिकायत पर दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विधायक गिरिराज सिंह धर्मेश किसी मामले को लेकर पीड़ितों के साथ मंगलवार को थाना सदर पहुंचे थे. उन्होंने अपने गनर से थाना प्रभारी को बुलवाया, लेकिन थाने में थाना प्रभारी उपस्थित नहीं थे. इसके बाद विधायक ने पुलिसकर्मियों से थाना प्रभारी के बारे में जानकारी मांगी. इस दौरान थाने में तैनात पुलिसकर्मी विधायक को ठीक जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद विधायक का गनर थाने में मौजूद दारोगा मुकेश को बुलाने पंहुचा, लेकिन दारोगा मुकेश सिंह ने विधायक की गनर की बात को अनसुना कर दिया.

इसके बाद विधायक गिरिराज सिंह धर्मेश खुद अपनी गाड़ी से उतरकर कमरे में बैठे दारोगा के पास पहुंचे. इस बीच विधायक गिरिराज सिंह धर्मेश और दारोगा मुकेश सिंह के बीच बहस हो गई, जिसका विधायक के साथ थाने पहुंचे पीड़ितों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया.

इसके बाद विधायक गिरिराज सिंह धर्मेश ने मौके से पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह से पूरे घटनाक्रम का जिक्र किया. पुलिस कमिश्नर ने विधायक से बहस करने वाले दारोगा मुकेश सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं, दारोगा और विधायक के बीच हुई इस तनातनी की वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details