आगरा: जिले की छावनी विधानसभा सीट से निर्वाचित विधायक विधायक गिरिराज सिंह धर्मेश और सदर थाने में तैनात एक दारोगा के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने जनप्रतिनिधि की शिकायत पर दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विधायक गिरिराज सिंह धर्मेश किसी मामले को लेकर पीड़ितों के साथ मंगलवार को थाना सदर पहुंचे थे. उन्होंने अपने गनर से थाना प्रभारी को बुलवाया, लेकिन थाने में थाना प्रभारी उपस्थित नहीं थे. इसके बाद विधायक ने पुलिसकर्मियों से थाना प्रभारी के बारे में जानकारी मांगी. इस दौरान थाने में तैनात पुलिसकर्मी विधायक को ठीक जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद विधायक का गनर थाने में मौजूद दारोगा मुकेश को बुलाने पंहुचा, लेकिन दारोगा मुकेश सिंह ने विधायक की गनर की बात को अनसुना कर दिया.