आगरा: जिले के थाना इरादत नगर क्षेत्र में खारी नदी किनारे एक विशालकाय अजगर नजर आया, जिसने वहां चर रही बकरियों में से एक बकरी को अपना निवाला बनाकर निगल गया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें अजगर बकरी को निगलते हुए नजर आ रहा है और बकरी का पैर अजगर के मुंह में दिखाई पड़ रहा है. घटना की जानकारी होने पर मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उन्होंने पानी के अंदर अजगर को देखा. ग्रामीणों का कहना है कि अजगर ने इससे पहले भी तीन बकरियों को अपना निवाला बनाया है. झाड़ियों के बाहर से ग्रामीणों का बनाया यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है.
दरअसल, थाना इरादत नगर में स्थित खारी नदी के पुल के पास की रहने वाली रहमुद्दीन की पुत्री अपनी दादी बशीरन के साथ नदी किनारे सिद्ध बाबा मंदिर में अपनी बकरियों को चरा रही थी. इसी दौरान अचानक से पानी में से करीब 14-15 फीट लंबा अजगर निकाला और झपट्टा मार कर एक बकरी को निगल लिया और पानी के पास झाड़ियों में छिप गया.