आगरा :जिले के देहात क्षेत्र में वायरल बुखार, डेंगू और मलेरिया तेजी से फैल रहा है. बाह पिनाहट जैतपुर क्षेत्र के कई गांव में बीमार बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुखार से दो बच्चों की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग जागा और कस्बा पिनाहट क्षेत्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए. शिविर कैंपों के अलावा साफ-सफाई व्यवस्था एवं दवा छिड़काव के अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए.
वायरल बुखार से बिगड़ रहे हालात का जायजा लेने सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी आगरा अरुण श्रीवास्तव पिनाहट पहुचे. पिनाहट कस्बा में चचिहा के पूर्व प्रधान रवि पाण्डेय के 14 वर्षीय पुत्र की बुखार के चलते रविवार को मौत हो गई थी. जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ पूर्व प्रधान के परिवार से मुलाकात की परिवार को सांत्वना दी.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कस्बा स्थित रामलीला मैदान मे लगे स्वास्थ्य कैम्प का निरीक्षण किया. दवाओं को चैक कर स्टाफ को दिशा निर्देश दिए. साथ ही सीएचसी का निरीक्षण कर गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाने के साथ फागिंग कराने और ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए. सीएमओ ने वायरल फीव, डेंगू और मलेरिया को लेकर ग्रामीणों को सलाह दी कि वह घरों-मकानों के आस0-पास पानी जमा ना होने दें, फ्रिज, कूलर, ट्रे एवं खाली पड़े सामान में पानी इकट्ठा ना होने दें. आस-पास साफ सफाई रखें. एंटी लार्वा का छिड़काव करें. बुखार आने पर किसी अच्छे चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराएं एवं परामर्श लें.