उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कहीं देखा स्वास्थ्य टीम का ऐसा सम्मान, यहां गांव वाले कर रहे आरती - corona virus sypmtoms

आगरा जिले के एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में कोरोना का जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का ग्रामीणों ने आरती उतार कर स्वागत किया.

स्वास्थ्य टीम का ग्रामीणों ने आरती उतार कर किया स्वागत.
स्वास्थ्य टीम का ग्रामीणों ने आरती उतार कर किया स्वागत.

By

Published : Apr 4, 2020, 11:11 PM IST

आगरा: जिले एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर हैं क्योंकि आगरा में रातोंरात कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है. इसी क्रम में उपजिलाधिकारी एत्मादपुर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक द्वारा एक टीम गठित करके एत्मादपुर के गांव गढ़ी भेजी गई.

यहां बाहर से आए हुए लोगों की थर्मल स्कैनिंग और जांच की गई. हालांकि इन सभी लोगों की स्थिति सामान्य पाई गई. ग्रामीणों के परीक्षण के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का ग्रामीण यतेंद्र सिंह और शिवपाल सिंह द्वारा आरती उतार कर स्वागत किया गया.

डॉक्टर संजीव जैन के नेतृत्व में पहुंची टीम ने सबसे पहले लोगों का परीक्षण किया और उन लोगों को 14 दिन खुद को क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए. साथ ही ग्रामीणों से अपील की कि वह घर से बाहर न निकलें और लगातार अपने हाथ साबुन से धोएं.

उन्होंने ग्रामीणों को सलाह दी कि सैनिटाइजर का प्रयोग करें. इस दौरान स्वास्थ्य टीम में डॉक्टर सूरत अमितांशु नारायण राजेश कुमार नवनीत वर्मा सपना सिंह आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details