आगरा: जिले एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर हैं क्योंकि आगरा में रातोंरात कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है. इसी क्रम में उपजिलाधिकारी एत्मादपुर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक द्वारा एक टीम गठित करके एत्मादपुर के गांव गढ़ी भेजी गई.
यहां बाहर से आए हुए लोगों की थर्मल स्कैनिंग और जांच की गई. हालांकि इन सभी लोगों की स्थिति सामान्य पाई गई. ग्रामीणों के परीक्षण के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का ग्रामीण यतेंद्र सिंह और शिवपाल सिंह द्वारा आरती उतार कर स्वागत किया गया.