उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा के इस गांव में जलभराव से ग्रामीण परेशान - जगनेर के नौनी गांव में समस्या

आगरा जिले के नौनी गांव में लोग जलभराव की समस्या से परेशान हैं. गांव की सड़कों पर गड्ढों के साथ-साथ जलभराव की भी समस्या ग्रामीणों को परेशान कर रही हैं. ग्रामीण ऐसे में नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

आगरा के इस गांव में जलभराव से ग्रामीण परेशान
आगरा के इस गांव में जलभराव से ग्रामीण परेशान

By

Published : Feb 1, 2021, 9:09 AM IST

आगरा:जिले की खेरागढ़ विधानसभा के ब्लॉक जगनेर के गांव नौनी में घरों से निकलने वाला गंदा पानी ग्रामीणों और राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. ग्रामीणों ने समस्या के समाधान के लिए कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई है लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है.

ब्लॉक जगनेर के गांव नौनी में वर्षों से घरों से निकलने वाला पानी आम रास्ते पर बह रहा है, जिससे मार्ग खराब हो गया है और उसमें कई गड्ढे हो गए हैं. जलभराव होने से मार्ग पर कीचड़ और दलदल जैसे हालात बन गए हैं, जिससे राहगीर आए दिन हादसे का शिकार होकर चोटिल हो जाते हैं.

जलभराव से ग्रामीण परेशान


वर्तमान में नौनी गांव की करीब दस हजार आबादी है. लेकिन फिर भी गांव में पोखर तालाब का निर्माण नहीं करवाया गया है, जिससे नाले का पानी उसमें चला जाए. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामावतार सिंह ने बताया कि इस समस्या के बारे में कई बार अधिकारियों को बताया है. सुनने में आया है कि अब करीब नौ किलोमीटर का मार्ग पीडब्ल्यू विभाग से मंजूर हो गया है, जिससे समस्या का निदान हो सकेगा.

वर्षों पूर्व बने नाले की नहीं हुई सफाई

ग्रामीणों के अनुसार करीब पंद्रह साल पूर्व मंडी समिति की ओर से आरसीसी और नाले का निर्माण कराया गया था, लेकिन आरसीसी मार्ग के किनारे बने नाले की कभी साफ सफाई नहीं हुई, जिससे नाला गंदगी से पटा पड़ा है. ओवर फ्लो होकर नाले का गंदा पानी मार्ग पर बहने लगा है और नारकीय हालातों में ग्रामीण रहने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कभी भी सफाई कर्मचारी नहीं आता है. साथ ही नाला भी ग्रामीणों के अनुसार सही नहीं बना है. उसमें बहने वाले गंदे पानी की भली भांति निकासी भी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details