उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जन समस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों ने बताई समस्याएं, मिला आश्वासन - सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर

आगरा के जैतपुर ब्लॉक में आयोजित जन समस्या निराकरण कार्यक्रम में लोगों ने अपनी समस्याओं को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के सामने रखा. समस्याओं को सुनकर जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों से जल्द निराकरण का निर्देश दिया. इस दौरान सांसद राजकुमार चाहर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास के तहत कार्य किया जा रहा है.

जन समस्या निराकरण कार्यक्रम का आयोजन.
जन समस्या निराकरण कार्यक्रम का आयोजन.

By

Published : Jan 29, 2021, 7:52 AM IST

आगरा :जिले के जैतपुर ब्लॉक में गुरुवार को शासन के आदेश अनुसार जन समस्या निराकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह, डीएम प्रभु नारायण सिंह और उप जिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित मौजूद रहे. यहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को अवगत कराया.

जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर जल्द निराकरण का आश्वासन दिया गया. इस दौरान सांसद राजकुमार चाहर ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास के तहत कार्य किया जा रहा है. सरकार देश और प्रदेश में लगातार विकास कार्य कर रही है. सांसद ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों से कहा कि किसानों के नलकूप का कनेक्शन बिना नोटिस के काट दिया जाता है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने कहा कि केंद्र में पीएम मोदी और प्रदेश में सीएम योगी की सरकार ने लोगों के लिए कई प्रकार की कल्याणकारी योजना चलाई है. उन्होंने कहा कि लोग जानकारी लेकर उनका लाभ लें, और कोई भी समस्या हो तो अधिकारियों को अवगत कराएं.

जन समस्या निराकरण कार्यक्रम का आयोजन.

वहीं डीएम प्रभु नारायण सिंह ने जन चौपाल में ग्रामीणों को संबोधित किया. साथ ही मौके पर ही समस्याओं का निराकरण भी कराया. इस दौरान ग्रामीणों को अंत्योदय राशन कार्ड का वितरण किया गया. इस चौपाल में ज्यादातर गांव में नाली, खड़ंजा, पेयजल संकट, बिजली समस्या, शौचालय, आवास, पेंशन, कृषि निधि, अवैध कब्जा आदि समस्याओं की शिकायत की गई. जिस पर संबंधित अधिकारियों को जल्द मौके पर पहुंचकर निराकरण का आदेश दिया गया.

इसके बाद डीएम प्रभु नारायण सिंह ने जैतपुर सीएचसी केंद्र का निरीक्षण किया. इस मौके पर एसडीएम बाह अब्दुल बासित, विद्युत विभाग एक्सईएन देवेंद्र शर्मा, विकास खंड अधिकारी जैतपुर रजत गुप्ता समेत तमाम विभागों के कर्मचारियों ने जनता को अपने-अपने विभागों की तरफ से सरकार की योजनाओं की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details