उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः आवारा पशुओं से परेशान ग्रामीणों ने कॉलेज के मैदान में किया बंद - दान कुंवरि इंटर कॉलेज

आगरा के आंवलखेड़ा में लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहे आवारा गोवंशों को ग्रामीणों ने चहर दीवारी में बंद कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि दिन प्रतिदिन बेसहारा गोवंश फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

etv bharat
मैदान में बंद गोवंश.

By

Published : Jan 21, 2020, 2:38 PM IST

आगराः एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के आंवलखेड़ा में ग्रामीणों ने आवारा गोवंशों को दान कुंवरि इंटर कॉलेज के खाली मैदान में बंद कर दिया. बताया गया कि इन दिनों क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. आगरा-जलेसर मार्ग पर भी आवारा पशु डेरा डाले रहते हैं. इससे परेशान होकर सभी ग्रामीण मिलकर ऐसा कदम उठाए हैं.

आवारा गोवंशों से परेशान ग्रामीण.

सरकारी गौशाला ले जाने की तैयारी
ग्रामीणों का आरोप है कि दिन प्रतिदिन आवारा पशु फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. आवारा पशुओं को बंद करने के बाद ग्रामीण सरकारी गौशाला भेजने की तैयारी कर रहे थे. किसान रवि सिंह ने बताया कि किसानों की पूरी तरह फसल चौपट हो चुकी है. किसान दिन-रात फसल की रखवाली करते हैं.

यह भी पढ़ेंः-वाराणसी: यह म्यूजियम है बेहद खास, यहां आने के बाद जाग जाता है देशभक्ति का जज्बा

क्षेत्र में हैं सैकड़ों आवारा जानवर
रवि सिंह ने बताया कि क्षेत्र में 200 से 250 आवारा पशु घूम रहे हैं. आवारा जानवर कई किसानों को घायल भी कर चुके हैं. आज समस्त ग्रामीणों ने एकत्रित होकर आवारा पशुओं को विद्यालय के मैदान में बंद कर दिया है. इनको गौशाला भिजवाने के लिए प्रबंध किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details