आगराः एसडीएम के आश्वासन के सात माह बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं होने पर सोमवार को ग्रामीण उग्र हो गए. ग्रामीणों ने मार्ग पर रेलवे लाइन चैनल को रखकर जाम कर दिया, जिससे भारी वाहनों का आवागमन रुक गया. वहीं सड़क की मरम्मत नहीं होने पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
विधान सभा एत्मादपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुबेरपुर की एक सड़क काफी दिनों से खराब है. रास्ते में गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं. इससे आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने धरना दिया था. सूचना पर पहुंची तत्कालीन एसडीएम एत्मादपुर ज्योति राय ने रेलवे के उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में एक माह के अंदर मरम्मत कार्य कराने की बात कही थी, लेकिन 7 माह बाद भी जब मरम्मत कार्य नहीं हुआ. इसी मामले को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष विपिन यादव की मौजूदगी में किसानों ने रास्ते में रेलवे लाइन का चैनल लगा कर रास्ते को बंद कर दिया, जिससे रास्ते से भारी वाहन न गुजर पाए.