आगरा:जनपद के ब्लॉक बाह क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पार्वतीपुरा में पंचायत घर के निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर ग्रामीणों ने ठेकेदार एवं ग्राम प्रधान पर मिलीभगत कर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है.
गौरतलब है कि बाह ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पार्वती पुरा में इन दिनों पंचायत घर निर्माण कार्य चल रहा है. ठेकेदार द्वारा पंचायत घर निर्माण में घटिया सामग्री लगाई जा रही है जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया है. मंगलवार को गांव के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर पंचायत घर में घटिया निर्माण सामग्री को लेकर जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों के मुताबिक, पंचायत घर निर्माण कार्य में छत लेंटर में सरिया, एवं बालू और सीमेंट की घटिया किस्म का उपयोग किया जा रहा है. छत के लेंटर में दूर-दूर लोहे की सरिया बिछाई जा रहीं हैं जो कि मानक के हिसाब से नहीं है. अच्छी किस्म की बालू एवं सीमेंट का उपयोग नहीं किया जा रहा है.
पंचायत घर निर्माण में हुआ घटिया सामग्री का प्रयोग, ग्रामीणों ने प्रधान और ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप - आगरा खबर
आगरा के बाह ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पार्वती पुरा में इन दिनों पंचायत घर निर्माण कार्य चल रहा है. ठेकेदार द्वारा पंचायत घर निर्माण में घटिया सामग्री लगाई जा रही है जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया है. मंगलवार को गांव के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर पंचायत घर में घटिया निर्माण सामग्री को लेकर जमकर हंगामा किया.
विरोध कर रहे ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान एवं ठेकेदार पर मिलीभगत एवं धांधली का आरोप लगाते हुए कार्य को रुकवा दिया और प्रशासनिक अधिकारियों से निर्माण कार्य में अच्छी क्वालिटी की सामग्री लगवाए जाने के साथ मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. विरोध करने वालों में ग्रामीण सुरेंद्र सिंह ,हरगोविंद, डालचंद, रामसनेही, छोटेलाल, गंभीर सिंह, दाता राम, हरि सिंह, फौरन सिंह, दीपक कुमार, करण सिंह, रोहित, अजय सागर आदि उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें-डॉ.बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय का 86वां दीक्षांत समारोह: विरोध करने पहुंचे छात्रों को पुलिस ने उठाया